Advertisement

Kadak Baat : Manish Sisodia को जमानत मिलते ही फूट फूटकर रोईं आतिशी, मालीवाल ने भी दिया बड़ा बयान

मनीष सिसोदिया को जमानत मिलते ही आतिशी मंच पर फूट फूटकर रोने लगी।

Created By: शबनम
10 Aug, 2024
( Updated: 03 Dec, 2025
09:47 PM )
Kadak Baat : Manish Sisodia को जमानत मिलते ही फूट फूटकर रोईं आतिशी, मालीवाल ने भी दिया बड़ा बयान

Kadak Baat : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जमानत मिलते ही आप नेताओं की दो हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है। पार्टी की दो महिला नेताओं को अलग ही रूप देखा गया। एक हैं आतिशी जैसे ही आतिशी ने ये बात सुनी की सिसोदिया को जमानत मिल गई। वैसे ही मंच पर आतिशी फूट फूटकर रोने लगी। भाषण बीच में रोक दिया जिसके बाद उन्हें बीच में पानी दिया गया। आखिर क्यों आतिशी अचानक रोने लगी।दरअसल आतिशी ये कहते हुए इमोशनल हुई कि आज सत्य की जीत हुई है। दिल्ली के छात्रों की जीत हुई है , सिसोदिया को झूठे केस में 17 महीने तक जेल में रखा गया। ये कहते कहते आतिशी तेजी से रोने लगी। 

सिसोदिया की जमानत पर रोने लगी आतिशी

खैर अब सोशल मीडिया अब आतिशी के रोने को अलग ही एंगल दे दिया गया। एक विश्वजीत कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि  -इनका रोना बता रहा है कि कुर्सी से कितना प्यार है. मनीष सिसोदिया जी पार्टी को लीड करेंगे। फिर इनका क्या होगा. आंसू इसलिए निकल रहे हैं।

अब समझिए ये बात क्यों कही जा रहा रही है। दरअसल दिल्ली में शिक्षा विभाग सिसोदिया के पास था, डिप्टी सीएम भी वही थे।सिसोदिया के इस्तीफे के बाद आतिशी को शिक्षा विभाग दिया गया। अब जाहिर सी बात है सिसोदिया पार्टी के एक नंबर लाइन वाले नेता है। वो वापस आएंगे तो उनके विभाग उन्हें लौटाए जाएंगे ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो आतिशी के हाथ खाली हो जाएंगे और कहा जा रहा है कि अब पार्टी की कमान भी सिसोदिया की संभालेंगे।

वो वक्त भी शायद दूर नहीं है कि जब केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा दें और सिसोदिया को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दिया जाए। इसलिए सिसोदिया की जमानत मिलने पर जब आतिशी रोने लगी तो लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लगे। हालांकि वो इसलिए इमोशनल हुई थी क्योंकि शराब घोटाले की वजह से पार्टी के बड़े बड़े नेता जेल में हैं। जमानत नहीं मिल पा रही थी और 17 महीने बाद जमानत मिली तो आतिशी इमोशनल हो गई।  खैर एक तरफ आतिशी तो दूसरी तरफ स्वाति मालीवाल का भी सिसोदिया के बाहर आने पर रिएक्शन सामने आया है। स्वाति मालीवाल ने सिसोदिया की जमानत पर खुशी जाहिर की है। 

ये वही स्वाति मालीवाल हैं, जो खुद पार्टी के खिलाफ पार्टी में रहकर लड़ रही हैं क्योंकि केजरीवाल के पीए बिभव ने उनके साथ सीएम हाउस में मारपीट की। लेकिन पूरी पार्टी ने ही उनका साथ छोड़ दिया। लेकिन फिर भी स्वाति मालीवाल पार्टी में खड़े रहकर बिभव पर कानूनी कार्रवाई करने में कामयाब रही। ऐसे मे अब स्वाति मालीवाल उम्मीद जता रही है कि मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आएंगे। तो उनका साथ देंगे और तो और दिल्ली की कमान उनके हाथों में आएगी। खैर आगे आम आदमी पार्टी में बड़ा सियासी भूचाल देखने को मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें