Kadak Baat : बुर्केवाली महिला ने डॉक्टर के साथ की घिनौनी हरकत, यूपी पुलिस ने सिखा दिया सबक
अमरोहा में बुर्केवाली एक महिला ने डॉक्टर को फर्जी रेप केस में फंसाया। पुलिस में केस भी दर्ज करवाया । लेकिन उसके महिला डॉक्टर को ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये ऐंठ रही थी जिसकी शिकायत तुरंत पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस से की। जिसके बाद बुर्केवाली महिला को पुलिस ने पकड़ा और जांच के बाद मामले को फर्जी बताया।
Follow Us:
CM Yogi Adityanath : यूपी में अपराध का रूप कोई भी हो CM Yogi Adityanath एक्शन ऑन द स्पॉट लेते हैं। अभी हालही में अयोध्या में हुए रेप कांड पर सलमान नाम के आरोपी की कमर तोड़ दी गई। एनकाउंटर से उनके नापाक इरादों को ढेर दिया गया। लेकिन इस बीच अमरोहा से बुर्केवाली एक महिला का ऐसा कांड पकड़ा गया। जिसने ना सिर्फ यूपी पुलिस के होश उड़ा दिए। बल्कि योगी आदित्यनाथ भी गुस्से में आ गए। खुलासा हुआ है कि ये बुर्केवाली महिला लोगों को फर्जी रेप केस में फंसा रही थी। और ब्लैकमेल कर लाखों रुपये हड़पकर खा रही थी। लेकिन जब मामले का खुलासा हुआ। तो यूपी पुलिस ने एक झटके में इसका हिसाब किताब कर दिया। वायरल हो रही तस्वीरों में नजर आ रही ये वही बुर्केवाली महिला और उसका साथी है जिसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम देकर ना सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। बल्कि एक डॉक्टर से लाखों रुपये हड़पने का भी काम किया है। अब कैसे इस बुर्केवाली महिला का भांडाफोड़ हुआ। चलिए विस्तार से बताते हैं।
दरअसल ये पूरा मामला अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र का है। बुर्केवाली महिला इलाज करवाने के बहाने एक प्राइवेट डॉक्टर के पास आई। इस दौरान किसी तरह डॉक्टर को झांसे में फंसाया। और महिला के साथियों ने उनके फोटो क्लिक कर लिए। फोटो को एडिट कर डॉक्टर को जमकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। पैसे ऐंठे जा रहे थे। डिमांड लगातार बढ़ती जा रही थी। तो ऐसे में महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर से 10 लाख रुपये कि डिमांड की। पैसे ना देने पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। करीब एक साल से ब्लैकमेलिंग झेलकर तंग आ चुके डॉक्टर ने हारकर पुलिस से इस मामले की शिकायत की। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस प्रशासन भी हैरान हो गया। तुरंत महिला के खिलाफ FIR दर्ज की गई। और मामले की जांच की गई तो केस पूरी तरह से फर्जी पाया गया। वहीं पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि
"जब उसने 10 लाख रुपये देने से इनकार कर दिया तो महिला ने 15 जून को उनके और उनके दोस्त डॉ. फरियाद के खिलाफ रेप केस दर्ज कर दिया। हालांकि उन्होंने बातचीत से ममला सुलझा लिया और महिला ने रेप केस वापस ले लिया। लेकिन 2 दिन बाद उसने आपत्तिजनक और अश्लील फोटो वायरल कर दिए। 30 जून को महिली ने फिर दोनों के खिलाफ रेप केस दर्ज करवा दिया। इसके बाद वो लगातार समझौता करने का दबाव बनाते हुए पैसे मांग रही है। पैसे नहीं देने पर पूरे परिवार को सुसाइड केस में फंसाने की धमकी दे रही है"
अब पुलिस के हत्थे बुर्के वाली महिला और उसका साथी चढ़ चुके हैं। पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें