Advertisement

संभल दंगा केस में आरोपी मुल्ला अफरोज गिरफ्तार, शारिक साटा गदैंग से कनेक्शन, दाऊद-ISI से जुड़े तार

संभल हिंसा को लेकर आए दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में गोली मारकर दो युवकों की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए 15 ब्लैंक कारतूस सहित पिस्टल भी बरामद की है. गिरफ़्तार मुल्ला अफ़रोज़ भारत के सबसे बड़ा ऑटो लिफ्टर गैंग के सरगना शारिक साठा से जुड़ा है, जो दाऊद का गुर्गा बताया जाता है.

Created By: शबनम
22 Jan, 2025
( Updated: 22 Jan, 2025
05:42 PM )
संभल दंगा केस में आरोपी मुल्ला अफरोज गिरफ्तार, शारिक साटा गदैंग से कनेक्शन, दाऊद-ISI से जुड़े तार
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद दंगाइयों का तेज़ी से हिसाब किताब किया जा रहा है।यूपी से दिल्ली तक छापेमारी कर आरोपियों दबोचा जा रहा है।क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ संभल में हिंसा भड़काने वालों को लेकर काफ़ी ग़ुस्से में है। और सख़्त से सख़्त कार्रवाई के आदेश दे रहे हैं। इसी का नतीजा है कि अब तक 70 आरोपियों की कमर तोड़ी जा चुकी है। इसी बीच पुलिस को उस वक़्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।जब पुलिस ने संभल हिंसा के एक सरगना सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।हिंसा के दौरान दो लोगों की हत्या करने वाले गैंग के सरग़ना मुल्ला अफरोज को भी पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए 15 ब्लैंक कारतूस सहित पिस्टल भी बरामद की है।


मुल्ला अफ़रोज़ को लेकर जो खुलासे हुए हैं।उससे ना सिर्फ़ संभल पुलिस हैरान है।बल्कि योगी सरकार भी टेंशन में आ गईं है। क्योंकि संभल हिंसा का पाकिस्तानी कनेक्शन मुल्ला अफ़रोज़ के ज़रिए ही बाहर निकला है।खुलासा हुआ है कि संभल हिंसा का आरोपी मुल्ला अफरोज शारिक साटा गैंग से जुड़ा हुआ है। आरोपी मुल्ला अफरोज दुबई में बैठे शारिक साटा से लगातार संपर्क में रहता था। बता दें कि शारिक साटा उत्तर प्रदेश का मोस्ट वांटेड अपराधी है, जो दुबई में छुपा बैठा है।शारिक साटा दाऊद और पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के लिए काम करता है। शारिक साटा पर यूपी, दिल्ली में 50 से ज़्यादा मामले दर्ज हैं। शारिक साटा संभल के दीपा सराय का रहने वाला है फ़िलहाल दुबई में बैठकर नेटवर्क चला रहा है।

हिंसा के बाद पुलिस को जाँच में पाकिस्तानी कारतूस मिलें थे। तभी से हिंसा को भड़काने के पीछे पाकिस्तानी कनेक्शन पर शक था। लेकिन अब मुल्ला अफ़रोज़ के गिरफ्तार होने पर ये शक यक़ीन में बदल गया है।बता दें की संभल में 24 नवंबर को जब हिंसा भड़की थी को उसमें 4 लोगों की मौत हुई थी। आरोप है कि इसी मुल्ला अफ़रोज़ ने दो लोगों की गोली मारकर हिंसा के दौरान हत्या की थी। साज़िश के तहत उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। पुलिस का दावा है कि मुल्ला अफ़रोज़ ने अपने साथियों के साथ मिलकर संभल हिंसा में पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाई थीं और वही गोली अयान और बिलाल को लग गई थी। जिसके बाद पुलिस ने ख़ुफ़िया एजेंसी का जाल बिछाया मुल्ला अफ़रोज़ के साथ साथ 10 और दंगाईयों को गिरफ्तार किया। सभी से सख़्ती से पूछताछ की जा रही है। कि आख़िर इन लोगों ने कैसे और किसके इशारे पर ये खेल रचा।

जिससे जल्द बड़ा खुलासा होने वाला है। और इस गैंग में कितने और लोग शामिल हैं। सबकी कमर तोड़ने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही खुलासा ये भी हुआ है कि शारिक साटा गैंग के इशारे पर दिल्ली एनसीआर सहित देश के विभिन्न राज्यों से महंगी गाड़ियां चोरी कर आसाम, बंगाल और नेपाल जैसी जगहों पर भेजी जाती है। यही नहीं, विदेशी हथियारों की डिलीवरी भी इन शातिर बदमाशों के ज़रिए की जाती है। लेकिन जिस तरीक़े से संभल हिंसा में इस शातिर गैंग का नाम सामने आया है। उससे जल्द ही इस गैंग को तोड़ने की तैयारी यूपी पुलिस करेगी। बता दें कि संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी। इस दौरान जाँच टीम के साथ साथ पुलिस पर पथराव हुआ था। फ़ायरिंग हुई तोड़फोड़ मचाई गई। जिसमें ना सिर्फ़ 4 लोगों की मौत हो गई। बल्कि कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे।जिसके बाद पुलिस ने एक एक दंगाई को सबक सिखाने की तैयारी की। तेज़ी से गिरफ़्तारियाँ की। और आगे भी साजिशकर्ताओं के ख़िलाफ़ एक्शन तेज़ी से लिया जा रहा है।

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement