गैंगरेप पीड़िता की मां से मिले योगी सुना दिया ऐसा फरमान यूपी में बवाल मच गया !
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता मोईद खान समेत अन्य आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया मोईद खान का नाम 12 साल की लड़की से रेप केस में आया है। खुद सीएम योगी ने इस बात को विधानसभा में उठाया था।

अयोध्या से एक ऐसी घटना सामने आई, जो इनसानियत को शर्मशार करने वाली थी, क्योंकि एक बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ था, एक बार नहीं हुआ था बार बार हुआ था, ढाई महीनों से रोज हुआ था, बच्ची की उम्र महज बारह साल थी, इस घिनौनी वारदात का पता तब चला जब बच्ची गर्भवती हो गई। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाला समामवादी पार्टी का नेता है, अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी है, दोनों हाथ में हाथ डालकर चलते भी थे लेकिन ये घटना घर्मनगरी में घटी थी, उस प्रदेश में घटी थी जिस प्रदेश के मुखिया है योगी आदित्यनाथ तो ऐसे में घटना की संवेदनशीलता बढ़ जाती है, क्योंकि किसी महिला के साथ कोई दरिंदगी करें उसे योगी बर्दाश्त नहीं करते है। आरोपी मोइद को गिरफ्तार कर लिया है, और कहा तो ऐसा जा रहा है कि बुलडोजर भी जल्द अपना काम शुरु करने वाला है, साथ एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी अपने वोटबैंक को बचाने में लगी है, वहीं योगी ने पीड़िता की मां से मुलाकात की, मुलाकात कर आर्थिक मदद की बात कही और कहा की कार्यवाई भीषण होने वाली है।
पीड़िता की मां ने बताया है कि योगी आदित्यनाथ ने कार्यवाई करने की बात कही है और यूपी मे कार्यवाई कैसी होती है वो तो देश जानता है उसे बताने की जरुरत नही है। योगी को अपना काम कर रहे है, लेकिन जो पीडीए वाले दलितों के अधिकारों की बात करते है , वो इस दलित बच्ची के गैंगरेप पर चुप है, इनके मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा है तो यहां समझने वाली बात ये भी है कि दोहरी राजनीति नेता करते क्यों है। इनकी कथनी और करनी में कितना फर्क है, बात समझने वाली वो है।