Advertisement

75 महिलाओं का अश्‍लील वीडियो बनाने वाले Mukesh Goswami की अकड़ Yogi के बुलडोज़र ने तोड़ी दी

छोटा हरिद्वार में 75 महिलाओं का बनाया अश्‍लील वीडियो, महंत मुकेश गोस्वामी के रोज़ी-रोटी पर चला बुलडोज़र ।

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) डंके की चोट पर कहते है कि, यूपी में अब दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाता है और मिर्च पाउडर से उड़ा दिया जाता है। और ये बात तब और सच साबित हो जाती है जब बाबा का बुलडोज़र गरजता है, लेकिन इस बुलडोजरा कार्रवाही पर अक्सर आरोप लगते हैं। विपक्ष कहता है कि जब आरोपी मुस्लिम हो तो योगी सरकार का बुलडोज़र तुरंत निकलता है और सबकुछ मिट्टी में मिला देता। लेकिन जब आरोपी हिंदू हो तो बलुडोजर कार्रवाही नहीं होती है, लेकिन ये बातें तब ग़लत साबित हो जाती है जब बाबा का बुलडोज़र बिना जाति धर्म मजहब देखे कार्रवाइयाँ करता है। एक महंत की अकड़ को बाबा के बुलडोज़र ने रौंद कर रख दिया है, क्योंकि उसने घोरपाप करके महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाई है।

महंत मुकेश गोस्वामी के रोज़ी-रोटी पर चला बुलडोज़र 

बाबा के बुलडोज़र ने घोरपाप करने वाले मुरादनगर के एक महंत मुकेश गोस्वामी की अकड़ तोड़ दी है।दरअसल छोटा हरिद्वार में घाट किनारे बने प्राचीन शनि मंदिर में मुकेश गोस्वामी लंबे समय से महंत के पद पर है। उसपर पहले से ही चार मुकदमे दर्ज हैं, उसपर धोखाधड़ी और जालसाजी का केस भी है दर्ज। इसके अलावा सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से 10-11 दुकानें बनाने का भी आरोप है, वहीं अब उसपर महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा है। जिसके बाद योगी सरकार ने उसकी हालत ख़राब कर दी और वो फ़रार होकर भाग खड़ा हुआ है।

बता दें, एक महिला अपनी 14 साल की बेटी के साथ गंगनगर पर नहाने गई, नहाने के बाद जब वो महिला घाट पर बने चेंजिंग रूम में कपड़े बदलने गई तो सीसीटीवी कैमरे देख कर दंग रह गई। इसके बाद ये बात घाट पर तुरंत जंगल की आग की तरह फैल गई।जानकारी निकल कर सामने आई कि, सभी सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड के लिए महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल पर कनेक्ट है।

छोटा हरिद्वार में 75 महिलाओं का बनाया अश्‍लील वीडियो 

लेकिन महंत मुकेश गोस्वामी अकड़ दिखाता रहा और अपने पाप को स्वीकार करने में आनाकानी करने लगा तो महिला ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के बाद जाँच शुरु की तो दंग रह गई, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पांच दिनों की रिकॉर्डिंग मिली।वहीं पिछले दो दिन में करीब 75 महिलाओं के कपड़े बदलते वीडियो बनाई गई। ये देखने के बाद पुलिस ने फिर बुलडोज़र कार्रवाई शुरु की और पापा महंत मुकेश गोस्वामी की दुकानों को ध्वस्त कर दिया है और उसके ख़िलाफ़ मामला दर्ज करके खोजबीन शुरु कर दी गई।

इस कार्रवाई से ये तो साबित हो ही गया कि, महिलाओं के सम्मान पर जब कोई आँच आएगी तो योगी सरकार का बुलडोज़र एक्शन जरुर होगा। फिर चाहे आरोपी किसी भी जाति, धर्म, मज़हब से हो, वहीं इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ का वो बयान भी याद आता है ।जिसमें वो कहते हैं कि, पहले सब भय और आतंक के साये में जीते थे, लेकिन आपका आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिला तो बड़े-बड़े माफियाओं का 'राम नाम सत्य है' हुआ है।


Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE