CO Anju Chaudhary पर भड़कीं Arfa Khanum को Arzoo Kazmi ने क्यों दिया पाकिस्तानी आने का न्योता ?

Yogi के सिंघम के नाम से मशहूर सीओ अनुज चौधरी ने होली के दिन मुसलमानों को घर में जुमे की नमाज पढ़ने की हिदायत दी तो बुरी तरह बौखलाईं पत्रकार आरफा खानम शेरवानी ने योगी सरकार पर मुसलमानों के साथ दोयम दर्जे के नागरिक की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाने लगीं जिस पर पाकिस्तानी पत्रकार ने उन्हें पाकिस्तान आने का न्योता दे दिया !

CO Anju Chaudhary पर भड़कीं Arfa Khanum को Arzoo Kazmi ने क्यों दिया पाकिस्तानी आने का न्योता ?
उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाल रहे सीएम योगी आदित्यनाथ की दहाड़ से क्या कम ही लोग चिढ़ते थे। कि अब तो उनके पुलिस अफसर भी ऐसा ऐसा बयान देने लगे हैं कि कट्टरपंथियों के दिल में जैसे आग लग जा रही है।अभी कुछ ही दिनों पहले की तो बात है जब संभल के सीओ अनुज चौधरी ने जुमे की नमाज और होली एक ही दिन पड़ने पर मुसलमानों को नसीहत दे डाली थी कि जिन मुसलमानों को रंग से परहेज है वो घर में ही रह कर जुमे की नमाज पढ़े।

योगी के सिंघम के नाम से मशहूर सीओ अनुज चौधरी ने जबसे ये बयान दिया है। यूपी ही नहीं पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। क्योंकि पहली बार शायद कोई ऐसा पुलिस अफसर है। जिसने इस तरह का बयान दिया है। यही वजह है कि पत्रकार आरफा खानम शेरवानी सीओ अनुज चौधरी के बयान पर बुरी तरह से बौखला गईं और एक ट्वीट में लिख दिया।"संभल के पुलिस अधिकारी ने मुसलमानों को होली के दौरान रंगों से आपत्ति होने पर घर के अंदर रहने का सुझाव दिया है, जिसका उद्देश्य व्यवस्था बनाए रखना नहीं है, यह हिंदू वर्चस्व स्थापित करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है, उनके जैसे अधिकारियों का उद्देश्य मुसलमानों को वश में करना और उनके साथ दोयम दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार करना है"


सीओ अनुज चौधरी के बयान के बहाने पत्रकार आरफा खानम शेरवानी कहीं ना कहीं योगी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगा रही थीं कि यूपी में मुसलमानों के साथ दोयम दर्जे के नागरिक की तरह व्यवहार होता है। जिस पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की मशहूर पत्रकार आरजू काजमी ने गजब जवाब दिया।उन्होंने तो एक ट्वीट में आरफा खानम शेरवानी को सलाह दे डाली कि।"अगर आप भारत में सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं या भारतीय आपके साथ दोयम दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार करते हैं तो पाकिस्तान में आपका स्वागत है, वैसे होली की अग्रिम शुभकामनाएं"

बात बात पर मोदी और योगी सरकार का विरोध करने वालीं भारतीय पत्रकार आरफा खानम शेरवानी ने जब योगी सरकार मुसलमानों के साथ दोयम दर्जे के नागरिक जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाया तो तुरंत पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी मैदान में उतर आईं।और तंज मारते हुए उन्हें पाकिस्तान आने का न्योता दे दिया। तो वहीं साथ ही साथ होली की अग्रिम बधाई देकर चिढ़ाना भी नहीं भूलीं। वैसे आरजू काजमी के बारे में भी आपको बता दें। वो रहती भले ही पाकिस्तान में हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारत में खूब पसंद किया जाता है। क्योंकि वो ज्यादातर भारत की तारीफ करती नजर आती हैं। तो वहीं दूसरी तरफ आरफा खानम शेरवानी भारतीय पत्रकार होने के बावजूद मोदी और योगी सरकार को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। बहरहाल पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने जिस तरह से भारतीय पत्रकार आरफा खानम शेरवानी को पाकिस्तान आने का न्योता दिया है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें