सरकार किसी की भी बने जम्मू कश्मीर में एक हिंदू बनेगा मुख्यमंत्री, जानिए कैसे?
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने तीन चरणों में अपना जनादेश दर्ज कर दिया है। तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग समाप्त हुई। 8 अक्टुबर को मतगणना होगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि इस बार जम्मू-कश्मीर को पहला हिंदू सीएम मिलने वाला है।
Follow Us:
1- हिंदू इलाके में बंपर वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद से ही लोगों को इस बात का इशारा मिलना शुरु हो गया कि इस बार यहां की गद्दी पर एक हिन्दू सीएम बैठ सकता है। देखिए मंगलवार को सात जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। इनमें 24 जम्मू और 16 कश्मीर की घाटी के विधानसभा शामिल है। यहां कुल वोटिंग प्रतिशत 66.56 रहा। मतलब क्लियर है कि जम्मू में बंपर वोटिंग हुई है। इससे पहले 18 और 25 सितंबर को पहले और दूसरे चरण में वोटिंग हिई। जहां पहले चरण में 61.38% वोटिंग हुई तो वहीं दूसरे चरण में 57.31% वोटिंग हुई है। ऐसे में ये चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि जो कभी नहीं हुआ वो मोदी राज में होगा। और मुसलमानों से भरे इस केंद्र शासित प्रदेश को एक हिंदू सीएम मिल सकता है। गौर फरमाइयेगा कि मैं यहां हिंदू सीएम की बात कर रही हूं। न कि किसी पार्टी के जीत की।
3- जम्मू को मजबूत करने का प्रयास!
4- हंग असेंबली बनी तो बीजेपी रहेगी आगे!
5- कांग्रेस की जीत पर भी हिंदू बनेगा सीएम!
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement