Advertisement

कौन हैं ये बुजुर्ग महिला जिन्हें देखते ही PM Modi उनके चरणों में नतमस्तक हो गये

प्रधानमंत्री जैसे सर्वोच्च पद पर बैठे होने के बावजूद नरेंद्र मोदी बुजुर्ग महिलाओं के सामने नतमस्तक होने में जरा भी नहीं हिचकते हैं। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब पीएम मोदी ओडिशा के केंद्रपाड़ा में चुनावी रैली करने पहुंचे, आखिर कौन है ये महिला जिसे मोदी ने किया प्रणाम ?

31 May, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
06:36 AM )
कौन हैं ये बुजुर्ग महिला जिन्हें देखते ही PM Modi उनके चरणों में नतमस्तक हो गये
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता । यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रिया । यानि जहां स्त्रियों की पूजा होती है । वहां देवता निवास करते हैं और जहां स्त्रियों की पूजा नहीं होती, उनका सम्मान नही होता। वहां किए गए तमाम अच्छे काम भी निष्फल हो जाते हैं। और ये बात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर भला कौन जान सकता है।  जिनके लिए देश की जनता ही परिवार है। तभी तो। प्रधानमंत्री जैसे सर्वोच्च पद पर बैठे होने के बावजूद नरेंद्र मोदी बुजुर्ग महिलाओं के सामने नतमस्तक होने में जरा भी नहीं हिचकते हैं। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ।  जब पीएम मोदी ओडिशा के केंद्रपाड़ा में चुनावी रैली करने पहुंचे। 



दरअसल देश भर में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी 29 मई को केंद्रपाड़ा में रैली करने पहुंचे थे। जहां मंच पर सरकारी योजनाओं की लाभार्थियों को भी बुलाया गया था।  इसी दौरान कमला महाराणा नाम की एक बुजुर्ग महिला मंच पर पहुंच गईं।और पीएम मोदी को सामने देखते ही उनके पैर छूने लगीं। फिर क्या था ।तुरंत पीएम मोदी ने उन्हें रोका ।और नतमस्तक होकर खुद उनके पैरों को प्रणाम किया।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश हिंदुस्तान की सत्ता संभाल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देखते ही देखते कुछ इसी तरह से एक दलित महिला के सामने नतमस्तक होकर उनके चरणों को प्रणाम किया। आजाद भारत में पीएम मोदी से पहले कई प्रधानमंत्री हुए। लेकिन सार्वजनिक मंच पर किसी गरीब महिला के सामने नतमस्तक होकर प्रणाम करते हुए शायद ही आपने उन्हें देखा होगा। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ये कोई नई बात नहीं है। इससे पहले साल 2018 में पीएम मोदी छत्तीसगढ़ की एक आदिवासी महिला को खुद अपने आपने हाथों से चप्पल भी पहना चुके हैं।तो वहीं अब केंद्रपाड़ा में एक दलित महिला को नतमस्तक होकर प्रणाम करते हुए नजर आए।
कौन है ये महिला ?


ओडिशा के केंद्रपाड़ा रैली में पीएम मोदी ने जिस बुजुर्ग महिला का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उस बुजुर्ग महिला का नाम कमला महाराणा है। जो पीएम मोदी को अपना भाई मानती हैं।और रक्षाबंधन पर उन्हें राखी भेजती रहती हैं। साल 2023 में कमला महाराणा ने पीएम मोदी को वेस्ट प्रोडक्ट से बनी राखी भेजी थी। और कहा था।

"जो राखी मैंने बहुत प्यार से उन्हें भेजी है वो वेस्ट प्रोडक्ट से बनी है, मैंने बहन का कर्तव्य निभाया है मुझे उनकी वजह से ही प्रसिद्धि और नाम मिला है मुझे विश्वास है कि वो मेरी राखी जरूर पहनेंगे" ।

राखी भेजने वालीं बुजुर्ग महिला कमला महाराणा के बारे में एक बात और आपको बता दें। वो दूध की थैली या दूसरे प्लास्टिक का इस्तेमाल कर टोकरी और मोबाइल जैसे दूसरे उत्पाद बनाती हैं।जिनकी तारीफ खुद पीएम मोदी ने साल 2023 में मन की बात कार्यक्रम में किया था।

फेंकी गई प्लास्टिक का इस्तेमाल कर टोकरी या दूसरे कई उत्पाद बनाने वालीं कमला महाराणा। ओडिशा के केंद्रपाड़ा की रहने वाली हैं। यही वजह है कि 29 मई को जब पीएम मोदी चुनाव प्रचार के सिलसिले में केंद्रपाड़ा गये। तो यहां मंच पर कमला महाराणा को भी बुलाया गया। जो अपने सामने भाई मोदी को देख कर इस कदर भावुक हो गईं। कि उनके पैर छूने लगीं। लेकिन तभी पीएम मोदी ने उन्हें रोका। और खुद नतमस्तक होकर उनके चरणों को प्रणाम किया।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संस्कारों पर आपका क्या कहना है। 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें