सीता सोरन, चंपई सोरेन के बाद अगला कौन? हो गया खुलासा
चंपई सोरेन के अपने X handle से झारखंड मिक्ति मोर्चा का नाम हटा लेने के बाद से राजनीति गरमायी हुई है। लेकिन इन सब उथल पुथल के बीच एक बड़ी खबर JMM पार्टी को लेकर सामने आ रही है कि सीता सोरेन और चंपई सोरेन के बाद अब बसंत सोरेन भी हेमंत सोरेन का साथ छोड़ने वाले है! जानिए पूरी खबर ।
Follow Us:
बसंत सोरेन छोड़ देंगे JMM का दामन!
सिर्फ एक पोस्ट से निशिकांत ने झारखंड में लगी आग को और भड़का दिया है। हेमंतच सोरेन पर आरोप लगाते हुए निशिकांत ने उन्हें मतलबी बताया। कहा कि हेमंत सोरेन को बस वो और उनकी पत्नी दिखती है। उन्होंने आगे दबी शब्दों में झारखंड में हुए घोटालों में आए अमित अग्रवाल, प्रेम प्रकाश औऱ हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक पींटू का भी जिक्र कर दिया। हमेंत सोरेन पर वरिष्ठ नेताओं का अपमान करने की भी बात नीशीकांत ने कही, इधर इस पोस्ट पर यूजर अलग अलग तरीके से रिएक्ट कर रहें है। एक यूजर ने लिखा - जब तक जरूरत थी बने रहने दिया फिर लात मार दिया।तो दूसरे यूजर ने लिखा - कोई बात नहीं देर आए दुरुस्त आए।एक और ने लिखा - चुनाव आते-आते हेमंत सोरेन जी को विधायक के लिए नेता ढूंढना मुश्किल हो जायेगा। तो वही एक अन्य ने लिखा - जिस पार्टी में वरिष्ठ नेता का अपमान हूँ वहाँ ऐसा निर्णय सही है।
बता दें कि हाल के दिनों में झारखंड की राजनीति काफी उथल पुथल हो रही है। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी है कि चपंई सोरेन कब BJP Join कर लेते है। JMM का टैग हटाने पर सीएम हमेंत सोरेन ने भी चंपई सोरेन पर तंज कसा है। इससे पहले 17 अगस्त को चंपई सोरेन ने कोलकाता में BJP नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की थी। और वो 6 विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचे थे, जहां खबर थी कि वो अमित शाह और जे.पी.नड्डा से मुलाकात करेंगे। हालांकि अभी इसे लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। कहा जा रहा है। कि 20 अगस्त को चंपई शाह से मुलाकात कर सकते है। इधर इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है और ऐसे में दलबदल आम तौर पर देखने को मिलेगा।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement