Advertisement

PM Modi पर Prakash Raj ने निकाली भड़ास, तो लोगों ने लगाई दी क्लास

बॉलीवुड और साउथ की फ़िल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले प्रकाश राज बस एक ही मौक़ा ढूँढते हैं की आख़िर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान कैसा किया जाए।प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के ख़िलाफ़ बयान करने की दुकान खोल रखी है।हर दूसरे दिन वो पीएम मोदी पर अपनी भड़ास निकालते ही रहते हैं

27 May, 2024
( Updated: 27 May, 2024
02:01 PM )
PM Modi पर Prakash Raj ने निकाली भड़ास, तो लोगों ने लगाई दी क्लास

बॉलीवुड और साउथ की फ़िल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले प्रकाश राज बस एक ही मौक़ा ढूँढते हैं की आख़िर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान कैसा किया जाए ।प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के ख़िलाफ़ बयान करने की दुकान खोल रखी है।हर दूसरे दिन वो पीएम मोदी पर अपनी भड़ास निकालते ही रहते हैं।देश में फ़िलहाल लोकसभा चुनाव का माहौल है, 6 चरणों के मतदान हो चुके हैं, 1 जून को सातवें चरण का मतदान है, जिसके बाद 4 जून को नतीजे धोषित किए जाएँगे और फिर साफ़ हो जाएगा की देश में किसकी सरकार बनेगी।चुनाव के बीच प्रकाश ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का मज़ाक़ उड़ा दिया है।

दरअसल कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू दिया था, इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा था- पहले जब तक मां जिंदा थी मुझे लगता था की शायद जैविक रूप से मुझे जन्म दिया गया है। मां के जाने के बाद सारे अनुभव को मैं जोड़ कर देखता हूँ तो मैं कन्विंस हो चूका हूं, शायद मैं गलत हो सकता हूं, आलोचक, लेफ्ट लोग तो मेरी धज्जिया उड़ा देंगे, मेरे बाल नोच लेंगे। मैं कन्विंस हो चुका हूँ की परमात्मा ने मुझे भेजा है।ये ऊर्जा जैविक शरीर से नहीं मिली है, ये ऊर्जा ईश्वर मुझसे कुछ काम लेना है, इसलिए मुझे विधा भी दी है, सामर्थ्‍य भी दिया है, नेक दिल भी दी है और प्रेरणा भी वही दे रहा है। पुरुषार्थ करने का सामर्थ्‍य भी दे रहा है और मैं कुछ नहीं हूं, एक यंत्र हूं जो ईश्वर मेरे रूप में मुझसे लेना तय करता है और इसलिए मैं जब भी कुछ करता हूं तो मैं मानता हूं शायद ईश्वर मुझसे करवाना चाहता है।

अब पीएम मोदी के इसी इंटरव्यू की एक क्लिप को प्रकाश राज ने अपने X अकाउंट पर शेयर की है, और पीएम मोदी पर मज़ाक़ उड़ाते हुए लिखा - भगवान जरूर पागल होंगे ।भारत का परीक्षण कर रहे हैं।अपने #TestTubeBaby के साथ.. आप क्या सोचते हैं #justasking.

मोदी का अपमान देश की जनता से नहीं हुआ बर्दाश्त

अब जिस तरह से प्रकाश राज ने मोदी का मजाक उड़ाने की कोशिश की है, वो लोगों से बर्दाश्त नहीं हुआ।सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रकाश राज की क्लास लगा दी है।एक यूज़र ने लिखा - आपके दूसरे बेटे का जन्म कैसे हुआ मिस्टर प्रकाश राज? क्या आप बच्चे के लिए याचना करने के लिए मंदिरों में नहीं गए? आज आप उसी भगवान का मजाक उड़ाते हैं. कुछ लोगों को खुश करने के लिए आप कितना नीचे जा सकते हैं।इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भारत की जनता ने आपको आपकी जगह दिखा दी, फिर भी आप भौंक रहे हैं,2019 के लोकसभा चुनावों में आपके बयान के बारे में क्या कहना है "बीजेपी सरकार नहीं बनाएगी, इसे लिख लें”।वहीं एक और ने लिखा - प्रकाश तीसरे क्लास अभिनेता. कोई भी आपको गंभीरता से नहीं लेता.  2024 Modijee PM again . वहीं एक और यूज़र ने लिखा - अच्छे से सुनो,क्या बोल रहे हैं?भगवद गीता पढ़े होते तो पता चलता और वैसे, वह यह नहीं कह रहे हैं कि वह अवतारी भगवान हैं। कब हिंदू धर्म के बारे में मैं अच्छे से पढ़ोगे ।

पीएम मोदी का मज़ाक उड़ाना और भगवान का अपमान करना प्रकाश राज को महंगा पड़ गया है।प्रकाश राज ने उम्मीद भी क्या की जा सकती है, जो सनातन धर्म की तुलन डेंगू और बुख़ार से कर दे ,ऐसे शख़्स की भगवान को लेकर क्या ही मानसिकता होगी।प्रकाश राज ने पोस्ट के जरीए जिस तरह से ये भड़ास निकाली है, वो पहली बार नहीं है, इससे पहले भी वो कई बार तरह की हरकतें करके ख़ुद की फ़ज़ीहत करवा चुके हैं।बता दें कि प्रकाश राज कांग्रेस सर्मथक हैं, वो ख़ुद कर्नाटक से आते हैं,जहां कांग्रेस की सरकार है,ऐेसे में एक्टर की विचार धारा का साफ़ पता चलता है..चुनाव के बीच वो कई बार पीएम मोदी पर तंज कस चुके हैं, और अब एक बार फिर से अपनी भड़ास निकाल कर वो बुरे फँस गए हैं।

यह भी पढ़ें

LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें