Advertisement

सत्ता में आई BJP तो याद आई Manoj Tiwari की वो बात जब शीला दीक्षित को कहा मां आप नहीं हारीं !

Delhi Election Result: कभी अटल बिहारी वाजपेयी ने विपक्षी नेताओं से कहा था कि हमारे बीच मनभेद हो सकते हैं लेकिन मतभेद नहीं हो सकते, इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी जिन्होंने शीला दीक्षित को मां बोलकर ऐसी बात बोली थी, जिसकी याद एक बार फिर आ गई जब आठ फरवरी को दिल्ली चुनाव के नतीजे आए

10 Feb, 2025
( Updated: 10 Feb, 2025
03:28 PM )
सत्ता में आई BJP तो याद आई Manoj Tiwari की वो बात जब शीला दीक्षित को कहा मां आप नहीं हारीं !

कहते हैं राजनीति में वार पलटवार, विरोध समर्थन तो चलता ही रहता है, यही लोकतंत्र की खूबसूरती भी है, इसलिये कभी अटल बिहारी वाजपेयी ने विपक्षी नेताओं से कहा था कि हमारे बीच मनभेद हो सकते हैं, लेकिन मतभेद नहीं हो सकते, उनके इन्हीं विचारों पर बीजेपी के तमाम नेता भी चलते हैं, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, जिन्होंने शीला कांग्रेस नेता दीक्षित को मां बोलकर ऐसी बात बोली थी, जिसकी याद एक बार फिर आ गई जब आठ फरवरी को दिल्ली चुनाव के नतीजे आए और प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी सत्ता में आई

27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई BJP

मोदी राज में लगातार तीन बार देश की सत्ता में आई बीजेपी के लिए दिल्ली जीतना किसी सपने से कम नहीं था, क्योंकि यहां आम आदमी पार्टी ने जड़ें जमाई हुई थी, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी ने हार नहीं मानी, लगातार मेहनत जारी रखी, जिसका असर ये हुआ जब आठ फरवरी को चुनावी नतीजे आए तो मोदी राज में बीजेपी ने पहली बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता हासिल की, तो वहीं आजादी के बाद पहली बार ऐसा होगा जब देश की सत्ता के साथ साथ दिल्ली की सत्ता भी बीजेपी के हाथ में होगी

राजधानी दिल्ली में जैसे ही बीजेपी ने इतिहास रचा, बीजेपी कार्यकर्ताओं को सात साल पुरानी वो बात याद आ गई जब राजधानी दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से कांग्रेस की कद्दावर नेता शीला दीक्षित चुनाव लड़ रही थीं और बीजेपी ने मनोज तिवारी को टिकट देकर उनके खिलाफ मैदान में उतार दिया था, दोनों नेताओं के बीच चुनाव के दौरान जबरदस्त वार पलटवार हुआ, लेकिन जब चुनावी नतीजे आए तो दिल्ली की लगातार तीन बार की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित चुनाव हार गईं और मनोज तिवारी ने साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा वोट से जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बावजूद उनके अंदर कोई अहम नहीं आया कि उन्होंने तीन बार की मुख्यमंत्री को चुनाव हराया है, यही वजह है कि चुनावी नतीजों के तुरंत बाद मनोज तिवारी कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के घर पहुंच गये और दोनों के बीच शिष्टाचार मुलाकात भी हुई, जिसे याद करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता नीलकांत बख्शी ने सोशल मीडिया पर लिखा

राजनीति में शिष्टाचार बना रहना चाहिए, अरविंद केजरीवाल ने सब स्तर गिरा दिए थे, काश शीला जी आज का ये दिन देखती तो बहुत खुश होतीं कि झूठ की हार तो हुई, स्वर्गीय शीला जी जब 2019 लोकसभा चुनाव के बाद मनोज तिवारी जी से मिली तो उन्होंने पूछा कितने से हराया मुझे मनोज, तो सांसद मनोज तिवारी जी ने कहा मां आप नहीं ये तो कांग्रेस हारी है, शीला जी के व्यक्तित्व को कोई नहीं हरा सकता, तब शीला जी ने कहा जब भी बीजेपी की दिल्ली में सरकार बने तो जो मैंने जो सड़के बनवायी थी उन्हें ठीक करवा देना, आज दिल्ली में बीजेपी जीत गई है वायदा है गड्ढे वाली सरकार गई अब हाईवे वालों की सरकार आई है, जल्द सब सड़कें भी दुरुस्त होंगी और 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें भी चलेंगी इसी दिल्ली को यहां जल्द रिवर फ्रंट भी मिलेगा क्योंकि नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में अब की बार विकास का साथ दिल्ली ने दिल्ली ने थामा मोदी का हाथ

ये साल 2019 के लोकसभा चुनाव की बात थी, जब शीला दीक्षित को चुनाव हराने के बावजूद मनोज तिवारी उनके घर गये और मां बोल कर कहा था कि मां आप नहीं ये तो कांग्रेस हारी है, शीला जी के व्यक्तित्व को कोई नहीं हरा सकता, और आज जब बीजेपी सत्ता में आई है तो बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी ये उम्मीद है कि शीला दीक्षित भले ही कांग्रेस नेता रही हों लेकिन उनके सपने को बीजेपी पूरा करेगी, बीजेपी कार्यकर्ताओं को ये भरोसा इसलिये है क्योंकि खुद पीएम मोदी ने चुनावी जीत के बाद ऐलान किया था कि समय और शक्ति चाहे कितनी ही क्यों ना लगे, लेकिन मां यमुना को दिल्ली शहर की पहचान बनाने के लिए हमारा संकल्प दृढ़ है

दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित अक्सर लंदन की टेम्स नदी का उदाहरण देकर यमुना नदी की सफाई पर जोर दिया करती थीं, लेकिन अब वो नहीं हैं तो बीजेपी उनके सपने पूरा करेगी, और खुद पीएम मोदी ने ऐलान कर दिया है कि चाहे कितना ही समय क्यों ना लगे यमुना जी को साफ करने के लिए बीजेपी सरकार पूरी ताकत झोंक देगी


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें