जज ने पीटिशनर की लगाई क्लास, फिर कहा 'तारिख पर तारिख'
आज एक बार फिर MP high Court की तस्वीर आपको दिखाते है। इस तस्वीर को देखते ही आपको पता चलेगा कि कोर्ट में कई ऐसे लोगो अपनी गुहार लेकर पहुंच जाते है, जिन्हें बस तारिख ही चाहिए होता है। सुनवाई चल रही थी। जज की कुर्सी पर बैठे थे जस्टिस गुरपाल सिंह अहलूवालिया। चार साल पुराने केस पर सुनवाई चल रही थी, जिसमें पीटिशनर की लापरवाही सामने आती है।
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement
Tags
Advertisement