Advertisement

पीएम मोदी-सीएम योगी की वजह से राममय हुआ देश', ध्वजारोहण समारोह में शहनाई वादक पंडित दुर्गा प्रसाद ने जाहिर की खुशी

राममंदिर ध्वजारोहण समारोह को राममय बनाने के लिए शहनाई वादक पंडित दुर्गा प्रसाद प्रसन्ना की विशेष प्रस्तुति रखी गई. प्रसाद प्रसन्ना ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज स्थापित कर दिया है. जय श्री राम के जयकारों के साथ सनातन का पताका लहराया. PM मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे.

शहनाई वादक पंडित दुर्गा प्रसाद ने जताया आभार

राममंदिर ध्वजारोहण समारोह को राममय बनाने के लिए शहनाई वादक पंडित दुर्गा प्रसाद प्रसन्ना की विशेष प्रस्तुति रखी गई.  प्रसाद प्रसन्ना ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की है. 

शहनाई वादक पंडित दुर्गा प्रसाद प्रसन्ना ने राम जन्मभूमि मंदिर में पवित्र ध्वजारोहण समारोह के मुख्य कलाकार के रूप में प्रस्तुति दी. राममंदिर ध्वजारोहण समारोह का विशेष हिस्सा बनने पर उन्होंने कहा "मैं यहां कई बार आया हूं और शहनाई बजा चुका हूं. मैंने 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भी शहनाई बजाई थी. मोदी जी और योगी जी के काम की वजह से सब बहुत खुश हैं, क्योंकि उन्होंने दुनिया को दिखाया कि ये हमारे भगवान राम हैं. मैं भी बहुत खुश हूं क्योंकि हमें शहनाई बजाने का मौका फिर से मिला है, मेरा कल भी शहनाई का प्रोग्राम है यहां. हम सब बहुत खुश हैं.”

ध्वजारोहण के लिए खास तरह ध्वजा का निर्माण कराया 

बता दें कि ध्वजारोहण के लिए खास तरह ध्वजा का निर्माण कराया गया है. ध्वजा की ऊंचाई 10 फीट और लंबाई 20 फुट है, जिस पर सनातन धर्म के प्रतीक के रूप में ‘ॐ’ का चिन्ह और कोविदार वृक्ष की आकृति बनाई गई है. ध्वजा पर दक्षिण भारतीय वास्तुकला की झलक देखने को भी मिली, जिसमें लगभग 800 मीटर लंबा परकोटा है, जिसे दक्षिण भारतीय की परंपरा को दर्शाते हुए बनाया है.

इस ख़ास मौके पर सीएम योगी ने क्या कहा?

ध्वजारोहण समारोह में पीएम मोदी, सीएम योगी संघ प्रमुख मोहन भागवत और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल हुए. इस पावन मौके पर सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सप्तपुरियों में श्रेष्ठ श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से भव्य भगवा ध्वज का आरोहण होने जा रहा है.”

‘राष्ट्र आज राममय है, धर्ममय है’

उन्होंने आगे लिखा, " सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का यह दिव्य संदेश पूरे भारतवर्ष में अदम्य आध्यात्मिक आत्मिक ऊर्जा का संचार कर रहा है. करोड़ों रामभक्तों की आस्था, तपस्या और प्रतीक्षा आज एक नए शिखर पर प्रतिष्ठित होने जा रही है. राष्ट्र आज राममय है, धर्ममय है.”

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →