शाहिद अफरीदी ने पहलगाम हमले पर दिया घटिया बयान, भड़के ओवैसी ने की गजब बेज्जती, कहा- जोकर का नाम मत लो
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना पर घटिया बयान दिया है. भारत के खिलाफ हमेशा से जहर उगलने वाला यह क्रिकेटर एक बार फिर से अपनी नीच हरकत की वजह से चर्चाओं में है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत हर रोज कोई ना कोई बड़ा एक्शन लेकर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा रहा है. लेकिन वहां के बिलबिलाए और बौखलाए नेता, क्रिकेटर, आतंकी, सेना प्रमुख और देश की जनता हर रोज कोई ना कोई उल्टा सीधा बयान देकर भारत पर उल्टा सीधा बयान दे रहे हैं. पाकिस्तान के मंत्रियों की गीदड़भभकी का भी खेल जारी है. आतंकियों को पालने-पोसने और उन्हें शरण देने वाला पाकिस्तान बार-बार खुद से सफाई देकर आतंकवाद से किसी भी तरह के रिश्ते की बात कबूलता नहीं है. लेकिन उसके कहने से कुछ नहीं होता. पूरी दुनिया देख रही है कि कैसे पाकिस्तान आतंकिस्तान बन गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही रिश्ते कई वर्षों से खराब हैं. लेकिन क्रिकेट में दोनों ही देश किसी न किसी बड़े टूर्नामेंट में एक-दूसरे के साथ खेलते नजर आते हैं. इस बीच पाकिस्तान का एक पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना पर शर्मनाक बयान दिया है. जिसके बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने करारा जवाब देते हुए शाहिद को जोकर बताया है.ऐसा पहली बार नहीं है कि उसने इस तरह का जहर उगला है. इससे पहले भी वह कई बार भारत और पीएम मोदी पर निशाना साध चुका है.
शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना पर दिया घटिया बयान
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना पर घटिया बयान दिया है. भारत के खिलाफ हमेशा से जहर उगलने वाला यह क्रिकेटर एक बार फिर से अपनी नीच हरकत की वजह से चर्चाओं में है. उसने इस हमले पर निंदा करने और आतंकियों पर दोष मढ़ने के सिवा भारत के खिलाफ ही झूठ बोलने का आरोप लगा दिया. पहलगाम हमले पर उसने भारतीय सेना पर उंगली उठाई है. शाहिद अफरीदी का कहना है कि जब 1 घंटे तक दहशतगर्द वहां दहशतगर्दी करते रहे. तो फिर कोई रोकने क्यों नहीं आया. जब आए तो पूरा इल्जाम पाकिस्तान पर लगा दिया. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले पर इस पूर्व क्रिकेटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पाकिस्तान के न्यूज पोर्टल मिनट मिरर और न्यूज चैनल जियो टीवी के मुताबिक वह वीडियो में कहते हुए नजर आ रहा है कि " 1 घंटे तक दहशतगर्द वहां दहशतगर्दी मचाते रहे. तो 8 लाख फौज में से कोई क्यों नहीं आया. जब आए तो 10 मिनट में सारा आरोप पाकिस्तान पर लगा दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स ने अफरीदी को भिखारी और आतंकी कहाShahid afridi said that terrorism continued in #Pahalgam for 1 hour why didn’t Indian forces arrive on time?Out of 800,000 soldiers no one showed up but when they did they blamed Pakistan. He said what's wrong with India.
— Khazran Speaks (@KhazranSpeaks) April 27, 2025
#shahidafridipic.twitter.com/3BPXHteBTL
पहलगाम हमले को लेकर निशाना साधने वाले शाहिद अफरीदी को भारतीयों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर यूजर्स ने शाहिद को आतंकवादी, भिखारी बताया है. कई ने गंदी-गंदी गालियों से उसकी औकात दिखाई है. यह गालियां हम यहां लिख नहीं सकते. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि "@#₹&@ घर में घुसकर मारेंगे तुमको तुम्हारे मुनीर को, एक ने आतंकवादी का बच्चा बताया है. भारतीय फैंस शाहिद अफरीदी को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर धो रहे हैं.
शाहिद अफरीदी के बयान पर ओवैसी ने दिया करारा जवाब
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के भारतीय सेना पर दिए गए बयान के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने अफरीदी को खरी-खरी सुनाई है और उसे जोकर कहकर संबोधित किया है. दरअसल, ओवैसी से शाहिद अफरीदी के बयान पर जब प्रतिक्रिया देने को कहा गया. तो उन्होंने बस इतना ही कहा कि जोकर का नाम मत लो. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो को को भी जमकर धोया था. उन्होंने कहा था कि जब आपकी मां (बेनजीर भुट्टो) पर हमला होता है. तो उस हमले का नाम आतंकवाद होता है. लेकिन जब हमारी मां और बेटियों को मार दिया जाता है. तो क्या आतंकवाद नहीं है.'
जब-जब उगला जहर भारतीय फैंस ने लगाई क्लास
शाहिद अफरीदी ने जब-जब भारत के खिलाफ जहर उगला है. तब-तब उसे भारतीय लोगों की तरफ से मुंहतोड़ जवाब मिला है. कई इंडियन फैंस ने अफरीदी के क्रिकेट करियर पर निशाना साधते हुए उनके क्रिकेट रिकॉर्ड (जैसे बार-बार रिटायरमेंट) का मजाक उड़ाया है. कई ने कहा कि जब " क्रिकेट के मैदान में कुछ कर नहीं पाए, तो अब जुबान चलाते हो." उनके घटिया बैटिंग औसत की वजह से भी कई लोगों ने जमकर धोया है. वहीं कई लोगों का यह भी कहना है कि वह "पाकिस्तान की कठपुतली" या "आईएसआई का प्रचारक" हैं. कई मीम्स में उन्हें "आतंक का वकील" या "पाकिस्तान का पालतू" कहकर दिखाया गया है.
जब गौतम गंभीर ने अफरीदी को क्रिकेट के मैदान पर धोया था
शाहिद अफरीदी क्रिकेट के मैदान पर भी कई खिलाड़ियों से भीड़ चुका है. लेकिन जब भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर से भिड़ंत हुई थी. तब उन्होंने बीच मैदान अफरीदी को औकात दिखाई थी. यह मामला साल 2007 का है. जब 5 वनडे मैचों की सीरीज के दौरान भारत आई पाकिस्तानी टीम का एक मुकाबला कानपुर में हो रहा था. उस दौरान टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान गौतम गंभीर रन के लिए दौड़ते हैं. उस दौरान शाहिद अफरीदी से टक्कर हो जाती है. गौतम गंभीर गंभीर को लगा की शायद उसने जानबूझकर ऐसा किया है. उसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. हालात ऐसे बन गए कि दोनों ने गाली-गलौज भी की और हाथापाई पर उतर आए. गौतम गंभीर जो हमेशा अपने सख्त और गुस्सैल मिजाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बीच मैदान अफरीदी की हेकड़ी निकाल दी.