Advertisement

SIR पर तनाव… अखिलेश ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, EC ने याद दिलाई ‘भेड़िया आया’ वाली कहानी

UP में SIR के बाद वोटर्स की फाइनल लिस्ट जारी की गई थी. जिसमें करीब 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम हटाए गए हैं. अब अखिलेश यादव ने लिस्ट पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से सवाल पूछे हैं जिनका उन्हें माकूल जवाब मिला.

UP में SIR (Special Intensive Revision) के बाद आई ड्राफ्ट लिस्ट में करोड़ो मतदाताओं के नाम कट गए. जिसने राजनीतिक पार्टियों के बीच टेंशन बढ़ा दी. वहीं, मामले पर बयानबाजी भी शुरू हो गई हैं. समाजवादी पार्टी का कहना है कि SIR की वजह से UP में BJP को ही नुकसान हुआ है. उन्होंने BJP पर एक करोड़ फर्जी वोट बढ़ाने का आरोप लगाया. जिसका जवाब खुद चुनाव आयोग ने दिया. 

UP से करीब 2.89 करोड़ लोगों का नाम मतदाता सूची से बाहर किया गया है. इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा, BJP पूरे देश को परेशान कर रही थी, आज उसी SIR से BJP खुद परेशान है. अखिलेश यादव ने SIR पर चुनाव आयोग से सवाल पूछा. उन्होंने कहा, पहले बेइमानी हो रही थी या बाद में हो रही है? अखिलेश यादव के सवाल पर चुनाव आयोग ने भेड़िया वाली कहानी याद दिला दी. 

'सच कही बात भी झूठ लगती है'

चुनाव आयोग ने कहा- न तो बेइमानी पहले हो रही थी और न ही अब हो रही है. चुनाव आयोग ने कहा- एसोप फेबल्स में एक प्रसिद्ध कहानी है 'द बॉय हू कैरिड वोल्फ.’ इस कहानी से सबक मिलता है कि अगर कोई बार-बार झूठ बोलता है, तो एक समय ऐसा आता है कि उसकी सच कही बात भी झूठ लगती है. 

दरअसल, सपा ने आरोप लगाया था कि, मुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि 4 करोड़ नाम कट गए हैं. इसके बाद चुनाव आयोग सक्रिय हुआ और एक करोड़ नाम आनन-फानन में जोड़े गए. क्या निर्वाचन आयोग और CEO ये बताएंगे कि एक करोड़ नाम मुख्यमंत्री के बयान के बाद अचानक कहां से जुड़ने आ गए? हालांकि अखिलेश यादव के आरोपों पर चुनाव आयोग ने भेड़िया वाली कहानी का उदाहरण देकर जवाब दिया. 

आयोग ने समाजवादी पार्टी को साफ-साफ नसीहत दे दी कि निराधार और बिना तथ्यों के लगाए गए आरोपों की हैसियत उतनी ही रह जाती है. जैसे भेड़िए वाली कहानी में झूठ बोलने वाले उस लड़के की थी. आयोग ने इस कहानी के जरिए संस्था पर उठते सवालों पर भी ब्रेक लगाने की कोशिश की. 

अखिलेश ने क्या आरोप लगाए थे? 

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद अखिलेश यादव ने दावा किया कि पहले फर्जी वोट बनाए गए और अब उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा, सबसे ज्यादा फर्जी वोट BJP के बूथों पर निकले हैं. इसका मतलब साफ है कि पहले नकली वोट बनाए गए और उन्हें चुनाव में इस्तेमाल किया गया. 

समाजवादी पार्टी ने कहा कि अगर कहीं भी फर्जी वोट बढ़ते हैं तो सपा उसके खिलाफ FIR दर्ज कराएगी. दरअसल, UP में SIR से पहले 15 करोड़ 44 लाख मतदाता थे. फिर SIR के बाद जो लिस्ट आई उसमें करीब 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम कट गए. यानी अब UP में 12 करोड़ 55 लाख वोटर्स रह गए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE