दिखाना ही होगा चेहरा… पटना, झांसी के बाद काशी में भी बुर्कानशीं पर पाबंदी, हिजाब मेें भी नहीं मिलेगी ज्वैलरी
व्यापारियों का कहना है कि हाल ही के दिनों में बुर्के में चोरी के कई मामले भी सामने आए हैं और उनकी पहचान भी नहीं हो पाती है.
Follow Us:
बिहार के बाद UP में भी बुर्का पहनने वालों का ज्वैलरी खरीदना बैन हो रहा है. पहले झांसी और अब वाराणसी में व्यापारियों ने दुकान के बाहर पोस्टर लगा दिए हैं. जिसमें साफ-साफ लिखा है कि ज्वैलरी शॉप में बुर्का, हिजाब, नकाब या हेलमेट पहनकर दुकान में आना मना है.
वाराणसी स्वर्णकार संघ ने बड़ा फैसला लिया है कि चेहरा ढककर आने वाली महिलाओं या मास्क लगाए पुरुषों को ज्वैलरी नहीं दी जाएगी. ये फैसला बढ़ती चोरी और लूट की वारदातों को देखते हुए लिया गया है.
स्वर्णकार संघ का कहना है- चेहरा ढककर आए लोगों को हम कोई भी सामान नहीं बेचेंगे, क्योंकि इसकी वजह से अगर कोई वारदात होती है, तो आरोपी की पहचान नहीं हो पाती. हमें बस अपनी सुरक्षा के लिए इतना चाहिए कि आप हिजाब पहनकर आएं तो दुकान पर आकर चेहरा खोल दें.
दुकान के बाहर पोस्टर लगाते व्यापारी
स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष कमल सिंह ने इस नियम को सभी दुकानदारों से फॉलो करने की अपील की. उनका कहना है कि अक्सर लूट, चोरी, डकैती, छिनैती करने वाले मुंह बांधकर या हेलमेट लगाकर आते हैं. ऐसे में सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि हेलमेट, मास्क या मुंह बांधकर आने वालों को गहने नहीं दिए जाएंगे. यानी गहने खरीदने हैं तो चेहरा दिखाना ही होगा. फिर चाहे कोई बुर्के में हो, घूंघट में हो या मास्क लगा रखा हो.
व्यापारियों का कहना है कि हाल ही के दिनों में बुर्के में चोरी के कई मामले भी सामने आया हैं और उनकी पहचान भी नहीं हो पाती है. ऐसे में दुकानदारों को अपनी सुरक्षा के लिए ये कदम उठाना ही पड़ा. स्वर्णकार संघ का कहना है कि ये रूल सभी ज्वैलरी शॉप पर लागू होगा. मुस्लिम इलाकों में भी समान नियम लागू होगा.
झांसी में भी व्यापारियों ने लिया फैसला
बनारस से पहले झांसी के गोल्ड व्यापारियों ने भी अपनी दुकान में बुर्कानशीं महिलाओं की एंट्री बैन कर दी थी. व्यापारियों ने बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया. यहां दुकानों में पोस्टर लगाए गए. जिन पर लिखा था, ‘ग्राहकों से अनुरोध है कि कृपया दुकान के अंदर चेहरा खुला रखकर ही खरीदारी करें.’
गोल्ड के रेट के साथ चोरियां भी बढ़ीं
व्यापारियों का कहना है कि जब से गोल्ड के दाम एक लाख पार हुए हैं. चोरियां भी बढ़ गई हैं न केवल नकाबपोश बल्कि चेहरा ढकी महिलाएं भी चोरी को अंजाम दे रही हैं. ऐसे में बिना चेहरा दिखाए सोना-चांदी खरीदने पर पूरी तरह पाबंदी होगी.
3 करोड़ की सोना चोरी के बाद डरे व्यापारी
हाल ही में वाराणसी में सोना चोरी की सबसे बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था. दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में 3 करोड़ के सोने की चोरी का मामला सामने आया था. हालांकि पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए शातिर चोरों को अरेस्ट कर लिया था. इस पूरी वारदात की पटकथा शॉप केयरटेकर तारक ने ही लिखी थी. पुलिस ने तारक समेत पांच आरोपियों को अरेस्ट कर ज्वैलरी भी बरामद कर ली.
पूरे बिहार में लागू हुआ फैसला
यह भी पढ़ें
बढ़ती आपराधिक घटनाओं और लगातार हो रही लूटपाट को देखते हुए बिहार ज्वैलर्स एसोसिएशन ने भी यह कदम उठाया था. बिहार की सभी सर्राफा दुकानों में हिजाब, बुर्क़ा, नक़ाब या घूंघट पहनकर आने वाली महिलाओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसी तरह हेलमेट या मुरेठा पहनकर आने वाले पुरुषों की भी दुकानों में एंट्री पर रोक रहेगी. यह फैसला ऑल इंडिया गोल्ड एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से लिया गया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें