ओडिशा: भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा चार्टर्ड प्लेन क्रैश, 2 पायलट समेत 6 लोग हुए घायल
हादसे की जानकारी DGCA, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सभी संबंधित पक्षों को दे दी गई है. प्लेन का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
Follow Us:
Odisha Plane Crash: ओडिशा में बड़ा विमान हादसा हो गया. यहां भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा प्लेन क्रैश हो गया. बताया जा रहा है इस विमान में 6 लोग सवार थे. राउरकेला से उड़ान भरने के बाद विमान करीब 10 किलोमीटर दूर जालदा में हादसे का शिकार हो गया.
इंडिया वन एयर का यह विमान (कारवां 208) था. जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या VT-KSS थी, भुवनेश्वर से राउरकेला के लिए उड़ान भर रहा था. करीब दोपहर 12:27 बजे रवाना हुआ था. विमान में दो पायलट और चार यात्री सवार थे. हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायल पायलटों और यात्रियों को राउरकेला के अस्पताल में एडमिट करवाया. कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, हादसे की जानकारी DGCA, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सभी संबंधित पक्षों को दे दी गई है. मामले पर ओडिशा के वाणिज्य और परिवहन मंत्री बी बी जेना ने बताया कि A-1 कैटेगरी का प्राइवेट विमान क्रैश हुआ. इसमें पायलट समेत 6 लोग सवार थे. फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
India One Air type of aircraft (Caravan 208) bearing Regn. VT-KSS was flying from Bhubaneswar to Rourkela. Departed at 12:27 hours. It had two pilots and 4 passengers. 8 Nautical miles short of reaching Rourkela, the aircraft force-landed near Jalda. Pilots have ensured the… https://t.co/LVTl9OuH11
— ANI (@ANI) January 10, 2026
पायलट की आई गंभीर चोटें
प्लेेन की कमान पायलट तरुण श्रीवास्तव और नवीन खंगार के हाथ में थी. हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं. उनमें देखा गया कि प्लेन का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. इसके साथ ही प्लेन के विंग्स भी टूट गए हैं. प्लेन क्रैश का कारण क्या रहा है इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है हादसे में पायलट को गंभीर चोट आई है.
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम पहुंची. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पायलट ने पहले इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन जालदा इलाके के पास तेजी से नीचे आ गिरा. फिलहाल इस पूरे मामले पर अधिकारियों की नजर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें