Advertisement

'राजनीति के साथ-साथ अर्थशास्त्र में भी माहिर हैं', निवेश से लेकर विकास तक... रक्षा मंत्री ने की CM योगी की जमकर तारीफ

लखनऊ में अशोक लेलैंड की EV निर्माण यूनिट के उद्घाटन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CM योगी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, विकसित भारत का रास्ता, विकसित उत्तर प्रदेश से होकर जाता है.

Author
09 Jan 2026
( Updated: 09 Jan 2026
11:18 PM )
'राजनीति के साथ-साथ अर्थशास्त्र में भी माहिर हैं', निवेश से लेकर विकास तक... रक्षा मंत्री ने की CM योगी की जमकर तारीफ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ में अशोक लेलैंड के नए ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने CM योगी की जमकर तारीफ की. रक्षा मंत्री ने उन्हें राजनीति के साथ-साथ अर्थशास्त्र में भी माहिर बताया. 

राजनाथ सिंह ने कहा, उत्तर प्रदेश की पहचान एक ऐसे राज्‍य के रूप में हो रही है, जो देश के विकास में बढ़-चढ़कर योगदान दे रहा है.  राजनाथ सिंह ने UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विकास का श्रेय दिया. 

‘बीमारू राज्य से निकला UP’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि UP का जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह लखनऊ की भूमि है, जो सभी को आसानी से अपने हृदय में जगह देती है और पूरा सहयोग करती है. UP जो कभी बीमारू राज्य कहा जाता था, जो गुंडों और अपराधियों के नाम से पहचाना जाता था, आज वहां उद्योग की बड़ी-बड़ी इकाइयां स्थापित हो रही हैं. रक्षा मंत्री ने कहा, इसके लिए मैं UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देना चाहूंगा. उन्होंने जिस तरह से प्रदेश की कानून-व्यवस्था और औद्योगिक निवेश के लिए सकारात्मक माहौल तैयार किया है, वह प्रशंसनीय है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CM योगी की तारीफ में कहा

'मैं योगी जी के बारे में कह सकता हूं, मैं समझता था कि आप राजनीति के ही माहिर हैं, लेकिन मैं तो इस नतीजे पर पहुंच गया कि आप तो अर्थशास्त्र में भी माहिर हैं. कैसे मुनाफा कमाया जा सकता है इसकी कला आपको अच्‍छी तरह मालूम है.’

राजनाथ सिंह ने कहा, आज UP आर्थिक विकास का पर्याय बन चुका है. यहां न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां बढ़-चढ़कर निवेश कर रही हैं. जिस तरह से CM योगी फॉर्च्यून-500 कंपनियों को उत्तर प्रदेश में लेकर आए हैं, तारीफ ए काबिल है. डिफेंस निर्माण के क्षेत्र में भी UP सेना के लिए गोला-बारूद से लेकर एयरक्राफ्ट और ब्रह्मोस जैसी मिसाइल का निर्माण कर रहा है. 

अशोक लेलैंड के EV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बताया मील का पत्थर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट UP के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी. यह यूनिट न केवल UP बल्कि देश को भी स्वच्छ, हरित परिवहन और भविष्य की तकनीक के विकास में अग्रणी बनाएगी. साथ ही युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार के साथ ईवी की भविष्य की तकनीक में स्किल डेवलपमेंट का अवसर भी प्रदान करेगी. उन्होंने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि PM मोदी के नेतृत्व में सरकार ने साल 2047 में विकसित भारत का जो लक्ष्य तय किया है, उसका रास्ता विकसित UP से होकर ही जाएगा.

रक्षा मंत्री ने कहा कि इस इकाई की स्थापना में जहां 60 महीने लगने थे, वहां आप सभी ने मिलकर रिकॉर्ड 18 महीने में इसे पूरा कर लिया. इसके लिए हिंदुजा ग्रुप, अशोक लेलैंड और CM योगी आदित्यनाथ निसंदेह प्रशंसा के पात्र हैं. राजनाथ सिंह ने कहा, इलेक्ट्रिक व्हीकल भविष्य का परिवहन है और आने वाले समय में पेट्रोलियम आधारित वाहनों की संख्या धीरे-धीरे कम होती जाएगी. UP में अशोक लेलैंड की यह यूनिट न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश को स्वच्छ और हरित परिवहन के साथ भविष्य की तकनीक के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धि दिलाएगी. 

‘आत्मनिर्भर भारत’ मुहिम का सकारात्मक परिणाम

यह भी पढ़ें

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, इस यूनिट के जरिए से बड़ी संख्या में युवाओं का स्किल डेवलपमेंट भी होगा. जिससे प्रदेश के लाखों युवा आने वाले समय में रोजगार और अच्छी आय के लिए तैयार होंगे.  उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार ने पिछले 11 साल में जिस तरह देश में सड़कों का जाल बिछाया है, उसने औद्योगिक विकास का मार्ग प्रशस्त किया है. उन्होंने कहा, यह PM मोदी के दूरदर्शी विजन ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ मुहिम का सकारात्मक परिणाम है. आज भारत जिस गति से आर्थिक तरक्की कर रहा है, वह दिन दूर नहीं जब हम विकसित देशों की कतार में खड़े होंगे. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें