Advertisement

PM नरेंद्र मोदी ब्रुनेई दौरे पर करेंगे दुनिया के सबसे अमीर सुल्तान से मुलाकात, संपत्ति जान आप भी होंगे हैरान

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 सितंबर को पहली बार ब्रुनेई की यात्रा पर जायेंगे, PM मोदी के इस दौरे में ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया इसकी मेज़बानी करेंगे, जो दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान जो जायेंगे।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 सितंबर से दो दिवसीय ईस्ट एशियाई देश ब्रुनेई यात्रा पर जा रहे हैं, जहां प्रधानमंत्री 4 सितंबर तक इस दौरे पर रहेंगे। यह पहली बार है जब कोई भारत का  प्रधानमंत्री ब्रुनेई की यात्रा कर रहा है। PM नरेंद्र मोदी, सुल्तान हसनल बोल्किया के निमंत्रण पर ब्रुनेई जा रहे हैं, ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलक्या ने नरेंद्र मोदी को अपने देश आने का निमंत्रण और तमाम मुद्दों पर बात करने के लिए बुलाया था। इस यात्रा से भारत और ब्रुनेई के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय सहयोग को और मजबूत बनाने की पूरी उम्मीद की जा रही है है। सुल्तान बोल्किया पिछले 57 सालों से ब्रुनेई पर राज कर रहे हैं, जो दुनिया के सबसे लंबे समय तक राज करने वाले शासकों में से एक हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बोल्किया दुनिया के सबसे अमीर लोगों में एक होने के साथ दुनिया के सबसे बड़े महल इस्ताना नूरुल ईमान में भी रहते हैं। उनकी संपत्ति इतनी है कि आपके भी होश उड़ जायेंगे। 

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं सुल्तान हाजी हसनल बोलक्या -

ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलक्या कोई आम इंसान नहीं हैं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं, वो एक आलिशान ज़िन्दगी जीने वाले शख्स हैं, जिनकी कुल संपत्ति लगभग 30 अरब डॉलर है। यह दौलत मुख्य रूप से ब्रुनेई के तेल और प्राकृतिक गैस भंडार से आती है। और उनका महल दुनिया का सबसे बड़ा महल माना जाता है जिसका नाम है "इस्ताना नूरुल ईमान"। 

लाखों वर्ग फ़ीट में फैला है इस्ताना नूरुल ईमान महल -

इस्ताना नूरुल ईमान महल 20 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है और इसे 1984 में ब्रुनेई की ब्रिटेन से आजादी के समय बनाया गया था। कहा जाता है कि इस महल की कीमत लगभग 2,250 करोड़ रुपये है, साथ ही इस महल में मौजूद कमरों की बात करें तो इसमें 1,700 कमरे, 257 बाथरूम, पांच स्विमिंग पूल हैं।  और सबसे चौंकाने वाली बात इस महल में 22 कैरेट सोने के गुंबद भी हैं। इस महल के गैरेज में 110 कारें रखी जा सकती हैं और सुल्तान के 200 घोड़ों के लिए अस्तबल भी बनाये गए हैं।

सुल्तान हाजी हसनल के पास कितने कार और कितने जेट प्लेन हैं -

आपको जानकर हैरानी होगी कि सुल्तान हाजी हसनल के पास लगभग 7000 कार हैं, जिनमें 300 फेरारी और 500 रोल्स रॉयस शामिल हैं। इन कारों की कुल कीमत करीब 5 अरब डॉलर से अधिक बताई जाती है। साथ ही उनके पास एक सोने का पानी चढ़ा बोइंग 747 विमान भी है, जिसकी कीमत लगभग 3000 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा भी उनके इस लिस्ट में बोइंग 767-200 और एयरबस A340-200 जेट भी शामिल हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →