मम्मी के दोस्त ने ISIS ज्वाइन करने को कहा... नाबालिग ने बताई आतंक की दास्तान, चाचा के साथ पहुंचा थाने
केरल में एक नाबालिग ने दावा किया कि उसकी मां का दोस्त ISIS ज्वाइन करने के लिए उसे कह रहा था. जैसे ही इस बात का पता चला तो उसके चाचा नाबालिक को थाना लेकर पहुंच गए और रिपोर्ट दर्ज करवाई.
Follow Us:
आतंकी गतिविधियों में जिस तरह से अब पढ़े-लिखे मुस्लिम युवाओं की भी संलिप्तता दिख रही है, ऐसे में अब जरूरी हो गया है कि अभिभावकों को अपने बच्चों पर नजर बनाए रखनी होगी. आपका बच्चा कहां जा रहा है, किससे मिल रहा है, कौन लोग दोस्त हैं, उनका व्यवहार कैसा है, आपके बच्चे का उठना-बैठना किन लोगों के साथ हो रहा है? ये तमाम जानकारी अभिभावकों के पास होनी चाहिए. नहीं तो, कब आपका बच्चा आपके हाथ से निकल जाएगा, कथित जिहाद के नाम पर कब उसका ब्रेन वॉश कर दिया जाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है. ऐसे कई मामले सामने आये हैं जिसमें मुस्लिम नवयुवकों को आतंकियों ने टार्गेट किया है, और उनका ब्रेन वॉश कर अपना उल्लू सीधा किया है. अभी हाल ही में एक मामला केरल से सामने आया है.
16 साल के युवक को ISIS से जोड़ने की कोशिश..!
जानकारी के मुताबिक केरल के एक नाबालिग लड़के ने बहुत बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उसकी मां का दोस्त उसे आतंकी संगठन ISISI से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा था. यह मामला तब सामने आया जब नाबालिग के चाचा उसे लेकर थाने में पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई कि उसके भतीजे को उसकी मां का दोस्त कथित रूप से ISIS से जुड़ने के लिए कह रहा है.
यूके में रह रहा था नाबालिग
दर्ज शिकायत के मुताबिक़, युवक पिछले कुछ सालों से अपने परिवार के साथ यूके में रह रहा था. वहीं, उसकी मां एक नर्स के रूप में कार्यरत है. अभी हाल ही में युवक केरल आया, इसी दौरान बातचीत में अपने चाचा से अपनी मां के दोस्त के बारे में बताया कि उसे संदिग्ध वीडियो दिखाए गए और आतंकी संगठन ISIS से जुड़ने और विचारधारा को अपनाने के लिए कहा गया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपों के सभी पहलुओं की जाँच कर रही है. अधिकारियों ने ये भी बताया कि उस नाबालिग की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग भी कराई जाएगी. हालांकि, बच्चे की मां का कहना है उनका इन आरोपों से कोई संबंध नहीं है.
पूरे मामले में पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के अनुसार इस पूरे मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है. और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि आरोप तथ्यों पर आधारित हैं या फिर किसी तरह के पारिवारिक तनाव का नतीजा है. आपको बता दें कि नाबालिग की मां ने संदिग्ध वीडियो वाले आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. उसका कहना है कि यह मामला वैवाहिक विवाद का हिस्सा है और उनके अलग रह रहे पति ऐसे आरोप के लिए बच्चे का इस्तेमाल कर रहे हैं. खैर, पुलिस कथित संदिग्ध वीडियो, यूके में संपर्क, मां और नाबालिग के बयानों की हर तरह से समीक्षा और जाँच कर रही है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement