दक्ष चौधरी, अक्कू पंडित समेत 7 हिंदूवादी चेहरे, जिनको मारना चाहता था अल कायदा से प्रभावित फैजान शेख, खतरनाक खुलासा
दक्ष चौधरी और अभिषेक ठाकुर की तारीफ तो धीरेंद्र शास्त्री और अनिरुद्धाचार्य महाराज जैसे कथावाचक भी कर चुके थे. ये लोग उनके साथ पदयात्रा में भी नजर आ चुके हैं.
Follow Us:
Faizan Shaikh: आतंकी नेटवर्क देश में एक नई तरह का टेरर मॉड्यूल खड़ा कर रहे हैं. जिसमें व्हाइट कॉलर आतंकी देश को दहलाने की बड़ी साजिश रच रहे हैं. अब इस मॉड्यूल से जुड़े दर्जी फैजान शेख पर अब सनसनीखेज खुलासा हुआ है. गुजरात के नवसारी से ATS (Anti Terrorism Squad) ने फैजान शेख को अरेस्ट किया था. फैजान केवल 21 साल का है लेकिन उसके मंसूबे बेहद खतरनाक थे. फैजान 7 हिंदूवादी युवाओं को मारना चाहता था.
दक्ष चौधरी, अक्कू पंडित, डॉ. प्रकाश, युधि राणा, अभिषेक, डॉ. प्रकाश, युधि राणा, अभिषेक, गौरव राजपूत, विक्रांत. ये सात हिंदूवादी युवा हैं जो फैजान शेख की हिट लिस्ट में थे. इनका अपना ग्रुप है जो गोरक्षा और हिंदुओं से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय रहता है. इनमें से दक्ष चौधरी और अभिषेक ठाकुर की तारीफ तो धीरेंद्र शास्त्री और अनिरुद्धाचार्य महाराज जैसे कथावाचक भी कर चुके थे. ये लोग उनके साथ पदयात्रा में भी नजर आ चुके हैं.
क्या था फैजान शेख का प्लान?
फैजान शेख नवसारी के चारपुल से 25 जनवरी को ATS की गिरफ्त में आया था. पेश से दर्जी शक्ल से मासूम दिखने वाले फैजान के इरादे कट्टरपंथी थे. वह इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बयान देने वाले लोगों को मारना चाहता था. इसलिए उसने दक्ष चौधरी और उसके पूरे ग्रुप के लोगों की लिस्ट बनाई. फैजान की ये हिट लिस्ट ATS के हाथ लगी है. वह सोशल मीडिया पर इस्लाम के खिलाफ एक्टिव ग्रुप को चिन्हित करता था. इसके बाद लगातार नजर रखता था ताकि हिंदूवादी युवाओं के खिलाफ साजिश रच सके.
मसूद अजहर का फॉलोअर है फैजान शेख
सुरक्षा एजेंसी के हाथ लगे फैजान शेख के फोन से उसकी पूरी एक्टिविटी और इरादों का पता चला है. उसने दक्ष चौधरी और उसके ग्रुप से जुड़ी एक पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था वह ‘इन लोगों को ऐसे मारेगा कि दुनिया देख सके.’ इसके साथ ही उसके पास से 29 पेज का कट्टरपंथी साहित्य भी मिला है. जो उर्दू और अरबी में है. पूछताछ में सामने आया कि फैजान आतंकी मसूद अजहर को फॉलो कर रहा था. आरोप है कि वह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में भी था.
यह भी पढ़ें- गुजरात ATS ने नवसारी से आतंकी साजिश का खुलासा किया, 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार
फैजान अपने इरादों को अंजाम देता इससे पहले ही ATS ने उसे धर दबोचा. ATS फिलहाल ये पता लगा रही है कि सोशल मीडिया पर फैजान के कितने ग्रुप एक्टिव हैं और वह किन लोगों से जुड़ा है. पता चला है कि इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर भी उसके ग्रुप एक्टिव थे. इनमें वह कोड लैंग्वेज में कट्टरपंथी मॉडल तैयार कर रहे थे.
सिलाई के पैसों से गोला-बारूद खरीदने का प्लान
फैजान शेख मूल रूप से UP के रामपुर का रहना वाला था. नवसारी में वह दर्जी का काम करता था. इस बीच उसके अंदर आतंकी इरादे पनप रहे थे. बताया जा रहा है. कपड़े सिलकर जो पैसे आते थे उसे वह विस्फोटक खरीदने के लिए जमा कर रहा था.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें