Advertisement

PM मोदी की सादगी देखिये… छोटे कद के Navdeep के लिए खुद छोटे हो गये प्रधानमंत्री

PM Modi जितना सम्मान सामान्य खिलाड़ियों को देते हैं उतना ही सम्मान दिव्यांग खिलाड़ियों को भी देते हैं, यकीन नहीं तो पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर देश का तिरंगा लहराने वाले नवदीप सिंह के साथ पीएम मोदी की ये मुलाकात देख लीजिये ।

14 Sep, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
08:57 PM )
PM मोदी की सादगी देखिये… छोटे कद के Navdeep के लिए खुद छोटे हो गये प्रधानमंत्री

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया जैसे खिलाड़ी अपनी राजनीति चमकाने के लिए भले ही देश के प्रधानमंत्री को बदनाम करने के लिए कितना ही एजेंडा क्यों न चलाएं, लेकिन हकीकत क्या है, ये पूरा देश जानता है। क्योंकि यही प्रधानमंत्री हैं जो जितना सम्मान सामान्य खिलाड़ियों को देते हैं, उतना ही सम्मान दिव्यांग खिलाड़ियों को भी देते हैं। यकीन नहीं हो तो पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का तिरंगा लहराने वाले नवदीप सिंह के साथ पीएम मोदी की यह मुलाकात देख लीजिए।

कौन है ये खिलाड़ी जिसके लिए जमीन पर बैठे PM

क्या कभी देश के प्रधानमंत्री को इस तरह से जमीन पर बैठे हुए देखा है? वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि सामने वाले खिलाड़ी को यह अहसास न हो कि वह कद में छोटा है? नहीं ना। लेकिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश हिंदुस्तान की सत्ता संभाल रहे नरेंद्र मोदी कुछ ऐसे ही हैं। जब छोटे कद के पैरालंपिक खिलाड़ी नवदीप सिंह प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, तो पीएम मोदी ने सारे प्रोटोकॉल तोड़ दिए और सिर्फ इसीलिए जमीन पर बैठ गए क्योंकि गोल्ड मेडल जीतकर हिंदुस्तान का नाम ऊंचा करने वाले नवदीप सिंह का कद छोटा था।

जिस नवदीप सिंह के छोटे कद का लोग मजाक उड़ाया करते थे, वह खुद से लंबे पीएम मोदी को अपने हाथों से कैप पहनना चाहते थे, लेकिन कद में छोटे होने की वजह से वह ऐसा नहीं कर सकते थे। फिर क्या था, पीएम मोदी ने एक पल भी नहीं लगाया प्रोटोकॉल तोड़ने में और झट से नीचे बैठ गए, जिससे नवदीप सिंह उन्हें कैप पहन सकें।

जिस नवदीप के कद का लोग मजाक उड़ाया करते थे, उस नवदीप के सामने आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री ने खुद को इतना छोटा बना लिया कि नवदीप को यह अहसास ही न हो कि उनका कद छोटा है।

कैमरे में कैद नवदीप और पीएम मोदी की मुलाकात का यह छोटा सा पल सिर्फ एक वीडियो भर नहीं है। यह पूरी दुनिया को एक संदेश है कि जब बात अपने देश के नागरिकों का सम्मान बढ़ाने की आती है, तो प्रधानमंत्री अपना कद छोटा करने में भी जरा भी संकोच नहीं करते हैं। पीएम मोदी की इसी सादगी की सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही है।

पत्रकार जैकी यादव ने पीएम मोदी की इस वीडियो को देखकर लिखा, "हो सकता है आप नरेंद्र मोदी से नफरत करते हों या उन्हें बिल्कुल भी न पसंद करते हों, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि नरेंद्र मोदी राजनीति में इतने सफल कैसे हुए? नरेंद्र मोदी जी के अंदर एक कला है जो बहुत ही कम लोगों में पाई जाती है। नरेंद्र मोदी को नवदीप भाई ने कैप पहनना चाहा तो मोदी जी जमीन पर बैठ गए और उनके साथ ऐसे बात की जैसे मानो सालों से उनके दोस्त रहे हों। ऐसी ही कुछ बातें हैं जो नरेंद्र मोदी जी की सफलता में सहायक रहीं।"

अंकित अवस्थी नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा, "लगता है वो सेलिब्रेशन वाला वीडियो मोदी जी के पास पहुंच गया था। वैसे प्रधानमंत्री जी नवदीप को सहज महसूस कराने के लिए जो जेस्चर कर रहे हैं, वह दिल जीतने वाला है।"

निशांत नाम के एक यूजर ने लिखा, "सर, आप एक करिश्माई व्यक्तित्व वाले प्रधानसेवक हैं, जिनका हर कार्य, अभिव्यक्ति और शब्द आपको उनके लिए कुछ महान लिखने और उनसे प्रेरणा लेने के लिए मजबूर करते हैं।"

प्रदीप शेखावत नाम के एक यूजर ने लिखा, "नवदीप द्वारा पेरिस में जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने के बाद, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैप पहनाना चाहा, तो प्रधानमंत्री मोदी ने विनम्रता से झुककर उन्हें यह सम्मान दिया। यह क्षण दर्शाता है कि सच्चे नेतृत्व का अर्थ विनम्रता और सादगी होता है।"

छोटे कद के नवदीप सिंह के लिए जमीन पर बैठकर पीएम मोदी ने सादगी की जो मिसाल पेश की है, सोशल मीडिया पर उसकी तारीफ कुछ इस तरह से हो रही है...

कौन हैं नवदीप सिंह?

  • नवदीप सिंह का जन्म 11 नवंबर 2000 को हरियाणा में हुआ।
  • छोटे कद का होने की वजह से गांव के लोग मजाक उड़ाते थे।
  • नवदीप सिंह के पिता दलबीर सिंह राष्ट्रीय स्तर के पहलवान थे।
  • खेलों में आगे बढ़ने के लिए नवदीप को पिता का पूरा साथ मिला।
  • नवदीप सिंह ने दस साल की उम्र में एथलेटिक्स यात्रा शुरू की।
  • कुश्ती और दौड़ में भी नवदीप सिंह ने खूब हाथ आजमाया था।
  • नवदीप ने नीरज चोपड़ा से प्रेरित होकर भाला फेंकना शुरू किया।
  • 2017 में एशियन यूथ पैरा गेम्स दुबई में भारत के लिए गोल्ड जीत।
  • टोक्यो ओलंपिक 2020 में नवदीप सिंह चौथे स्थान पर रहे।
  • 2021 में नवदीप वर्ल्ड पैरा एथलीट ग्रैंड प्रिक्स में गोल्ड मेडल जीते।
  • 2024 में नवदीप ने पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा।

टोक्यो ओलंपिक में चौथे नंबर पर रहे नवदीप सिंह ने इस बार पेरिस ओलंपिक में रिकॉर्ड 46.3 मीटर दूर भाला फेंककर इतिहास रच दिया। लेकिन इसके बावजूद नवदीप को यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने इतिहास रच दिया। यही वजह है कि जब उनके कोच ने बताया कि नवदीप तुमने 46.3 मीटर दूर भाला फेंक दिया, तो नवदीप सिंह ने तपाक से बोला, "अरे नहीं सर।" जब कोच ने दोबारा बताया सच में तुमने 46.3 मीटर दूर भाला फेंक दिया है, तो नवदीप सिंह बोले, "खाओ मां कसम।" जब कोच ने कसम खाई तब जाकर नवदीप को विश्वास हुआ कि उन्होंने 46.3 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीत लिया है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें