Advertisement

कलयुगी छोटे बेटे ने मां-बाप और बड़े भाई को मौत के घाट उतारा, खून से लथपथ मिला शव, ट्रिपल मर्डर से दहली दिल्ली

दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके के खरक गांव में एक ही घर के मां-बाप और भाई की हत्या कर दी गई है. मां का शव छत पर बाकी दोनों शव कमरे में मिले. एक साथ तीन-तीन लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल वाली जगह के आसपास के इलाके को ब्लॉक कर दिया है और गली में लोगों का आना-जाना भी बंद है. मामले की छानबीन जारी है. इनमें 2 शव पुरुष और एक महिला की है. क्राइम और FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.

देश की राजधानी दिल्ली ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात से दहल गई है. यह घटना मैदानगढ़ी इलाके के खरक गांव की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ही घर से कुल 3 लाश बरामद की गई है. यह तीनों शव मां-बाप और भाई की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लाश को देखकर हैरान रह गई. एक शव फर्श पर खून से लथपथ पड़ा था, दूसरा महिला की हत्या मुंह बांधकर की गई थी, फिलहाल तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. 

ट्रिपल मर्डर से दहली दिल्ली 

खबरों के मुताबिक, दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके के खरक गांव में एक ही घर के मां-बाप और भाई की हत्या कर दी गई है. मां का शव छत पर बाकी दोनों शव कमरे में मिले. एक साथ तीन-तीन लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल वाली जगह के आसपास के एरिया को ब्लॉक कर दिया है और गली में लोगों का आना-जाना भी बंद है. मामले की छानबीन जारी है. इनमें 2 शव पुरुष और एक महिला की है. क्राइम और FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. 

दूसरे बेटे ने कराई हत्या? 

इस मामले में जानकारी सामने आ रही है कि दूसरे बेटे सिद्धार्थ ने किसी को बताया है कि उसने अपने पूरे परिवार की हत्या करवा दी और अब वह यहां नहीं रहेगा. आरोपी युवक मेंटल हेल्थ से जूझ रहा है और नशे का आदी भी है. वह आए दिन नशे को लेकर घर में लड़ाई झगड़ा करता रहता था. घटनास्थल से धारदार हथियार भी बरामद किया गया है और गले पर वार करके इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस बात की सबसे पहले जानकारी पड़ोसियों को हुई. उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. 

आरोपी बेटे की मेंटल हेल्थ खराब 

बता दें कि परिवार के चार सदस्यों में से सिर्फ एक शख्स बचा है, जिसका नाम सिद्धार्थ है. उसकी उम्र 22 से 23 साल बताया जा रहा. आसपास के लोगों का कहना है कि उसी ने हत्या करवाई है. सिद्धार्थ मृतक पति-पत्नी का छोटा बेटा है. उसकी मेंटल हेल्थ खराब है. मृतक प्रेम सिंह की उम्र 45 वर्ष, मां रजनी 40 वर्ष और बेटा 24 वर्ष का था . 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE