जया प्रदा के बड़े भाई राजा बाबू का निधन, हैदराबाद में ली अंतिम सांस
जया प्रदा के बड़े भाई राजा बाबू का निधन हो गया। उन्होंने हैदराबाद में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा।
Follow Us:
इससे पहले, अभिनेत्री सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में दिखाई दीं, और उन्होंने खुलासा किया कि ‘डफली वाले डफली बजा’ गीत मूल रूप से फिल्म ‘सरगम’ का हिस्सा नहीं था।विशेष एपिसोड के दौरान, प्रतियोगी बिदिशा ने 'मुझे नौलखा मंगा दे रे' और 'डफली वाले डफली बजा' गाने गाए।
जया प्रदा इस परफॉर्मेंस से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्हें ‘डफली वाले डफली बाजा’ फिल्म के दिनों की याद आ गई। अभिनेत्री ने गाने से जुड़े कुछ पर्दे के पीछे के किस्से भी साझा किए।
उन्होंने कहा,
दरअसल,
उन्होंने कहा,
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement