Advertisement

Jaya Bachchan - Sonia Gandhi ने लगाए ज़ोरदार ठहाके , लोगों ने उड़ाया मज़ाक़

सोशल मीडिया पर इस वक्त कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सपा सासंद जया बच्चन की एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रही है।जिसमें में दोनों की ग़ज़ब की bonding देखने को मिल रही है।ये पहली बार है जब सोनिया गांधी और जया बच्चन का साथ में इस तरह का कोई वीडियो सामने आया हो। बता दें कि जबसे मोदी सरकार मे बजट पेश किया है, उसके बाद से ही विपक्ष इसका विरोध कर रहा है।

27 Jul, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
01:13 AM )
Jaya Bachchan - Sonia Gandhi ने लगाए ज़ोरदार ठहाके , लोगों ने उड़ाया मज़ाक़

सोशल मीडिया पर इस वक्त कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सपा सासंद जया बच्चन की एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रही है।जिसमें में दोनों की ग़ज़ब की bonding देखने को मिल रही है।ये पहली बार है जब सोनिया गांधी और जया बच्चन का साथ में इस तरह का कोई वीडियो सामने आया हो। बता दें कि जबसे मोदी सरकार मे बजट पेश किया है। उसके बाद से ही विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। हाल ही में संसद के बाहर विपक्षी नेताओं ने मिलकर मोदी  सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया था।कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों का कहना है कि इस आम बजट में सिर्फ़ बिहार और आंध्र प्रदेश पर ध्यान दिया गया है।

इस प्रदर्शन में सोनिया गांधी, अखिलेश यादव, शशि थरूर और जया बच्चन समेत की विपक्षी नेता मौजूद रहे।इस दौरान सालो बाद सोनिया गांधी और जया बच्चन के बीच संसद के बाहर  हंसी -ठिठोली का माहौल भी देखने को मिल।इस दौरान सोनिया और जया में कुछ देर तक बातचीत होती रही।अब दोनों की मुलाक़ात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है।जहां कुछ लोग दोनों को साथ में देखकर खुश हो रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक बड़ा तबका इन्हें ट्रोल कर रहा है।सोनिया गांधी और जया बच्चन की जमकर खिंचाई हो रही है।एक  यूज़र ने इनकी क्लास लगाते हुए लिखा की - दादा सभी अभिनेताओं और राजनेताओं की रीढ़ परिस्थिति के अनुसार झुक जाती है। ऐसी हरकतों और हावभाव से बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए।

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा - Har har Mahadev, Sonia Gandhi ko protect kar na.इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा की - अनुमान है कि जब फोटो सेशन का समय हो तो पुराने प्रतिद्वंद्वी भी अपने मतभेदों को किनारे रख सकते हैं। हालाँकि, मुझे ग़लत मत समझिए, मुझे यकीन है कि वे अभी भी किसी भी चीज़ पर नज़र नहीं डाल रहे हैं। आख़िरकार राजनीति दिखावे पर आधारित है।वहीं एक और यूजर ने लिखा की - Aishwarya Rai ki chugli kar rahe hogai

तो देखा आपने लोग जमकर सोनिया और जया की खिंचाई कर रहे हैं।कोई कह रहा है की इनका कोई धर्म नहीं है। तो कोई कह रहा है की इनकी राजनीति दिखाने पर आधारीत है।बता दें कि सालो बाद ये पहला ऐसा मौक़ा जब जया बच्चन और सोनिया गांधी इतनी गर्मजोशी के साथ मिली हो।एक वक्त हुआ करता था, जब गांधी परिवार और बच्चन परिवार की दोस्ती की मिसाल दी जाती थी।सोनिया के पति और पूर्व सीएम राजीव गांधी और अमिताभ के बीच काफ़ी गहरी दोस्ती हुआ करती थी। लेकिन बाद में किसी करण इनकी दोस्ती टूट गई।जैसे जैसे वक़्त बदला इनकी दोस्ती भी कमजोर होती चली गई, कहा जाता है की दोस्ती में इस कदर दरार पड़ी की बातचीत करना भी बंद हो गया।लेकिन अरसे बाद संसद के बाहर अब नजारा बदला बदला नज़र आया।सोनिया और जया बच्चन संसद के बाहर ठहाके लगाती नज़र आई।हालाँकि दोनों का ये दोस्ताना अंदाज लोगों को सिर्फ़ दिखावा  लग रहा है। जो की सिर्फ़ camera के लिए था।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें