International Yoga Day: विशाखापट्टनम में योग कार्यक्रम में शामिल हुए PM मोदी, कहा- योग ने पूरे विश्व को जोड़ा, यह सभी का है और सभी के लिए है
दुनियाभर में आज (21 जून) को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. देश में जगह-जगह योग कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में योग कार्यक्रम में हैं. पीएम योग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापत्तनम में 3 लाख से अधिक लोगों के साथ योग कर रहे हैं. यह आयोजन विशाखापत्तनम के आरके बीच से लेकर भोगापुरम तक के 26 किलोमीटर लंबे तटीय क्षेत्र में फैला है. इस ऐतिहासिक आयोजन में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी उपस्थित रहे.