Advertisement

WhatsApp में प्रोफाइल फोटो बदलना होगा अब और भी आसान, Instagram और Facebook से आएगा मददगार फीचर

WhatsApp का यह नया प्रोफाइल फोटो फीचर Meta के प्लेटफॉर्म्स को एक-दूसरे के करीब लाने की दिशा में बड़ा कदम है. इससे न केवल यूज़र्स के लिए प्रोफाइल सेटिंग्स आसान होंगी, बल्कि Meta ऐप्स के बीच बेहतर कनेक्टिविटी भी बनेगी.

28 Jul, 2025
( Updated: 28 Jul, 2025
02:42 PM )
WhatsApp में प्रोफाइल फोटो बदलना होगा अब और भी आसान, Instagram और Facebook से आएगा मददगार फीचर
Image Credit: Pexels

WhatsApp Features: Meta लगातार अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स को एक-दूसरे के साथ बेहतर जोड़ने का प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में WhatsApp के लिए एक नया फीचर जल्द ही आने वाला है, जिससे यूज़र्स अब अपने Instagram और Facebook अकाउंट्स से सीधे प्रोफाइल पिक्चर WhatsApp पर सेट कर सकेंगे. यह सुविधा WhatsApp Beta के Android वर्जन 2.25.21.23 में टेस्टिंग के दौरान सामने आई है. फिलहाल यह फीचर कुछ चुनिंदा बीटा यूज़र्स को ही मिला है, लेकिन आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूज़र्स के लिए जारी कर दिया जाएगा....

WhatsApp पर प्रोफाइल पिक्चर सेट करना हुआ और भी आसान

अब तक WhatsApp पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदलने के लिए यूज़र्स के पास सीमित विकल्प थे वे कैमरा से नई फोटो ले सकते थे, गैलरी से चुन सकते थे, या फिर अवतार और AI इमेज का इस्तेमाल कर सकते थे. लेकिन नए अपडेट के बाद WhatsApp पर प्रोफाइल एडिटिंग के दौरान Instagram और Facebook से फोटो चुनने का भी ऑप्शन मिलेगा। इसका मतलब है कि अगर आपकी Instagram या Facebook प्रोफाइल पर कोई पसंदीदा फोटो लगी है, तो उसे डाउनलोड या स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस एक क्लिक में आप वही फोटो बिना किसी क्वालिटी लॉस के WhatsApp पर लगा सकते हैं.

Meta Accounts Center में अकाउंट्स का लिंक होना जरूरी

यह नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी होगा कि यूज़र अपने WhatsApp, Facebook और Instagram अकाउंट्स को Meta Accounts Center में लिंक करें. Meta ने इस साल की शुरुआत में इस अकाउंट लिंकिंग सुविधा को शुरू किया था, जिससे यूज़र्स एक जगह से अपने सभी Meta ऐप्स के अकाउंट्स मैनेज कर सकें. इस लिंकिंग के बाद कई इंटर-कनेक्टेड फीचर्स भी Meta ने लॉन्च किए हैं, जैसे Instagram स्टोरी को सीधे WhatsApp पर शेयर करना और बिज़नेस अकाउंट्स पर WhatsApp बटन जोड़ना, जिससे ग्राहक आसानी से WhatsApp पर पहुंच सकें.

बेहतर इंटीग्रेशन के साथ यूज़र एक्सपीरियंस में सुधार

यह भी पढ़ें

WhatsApp का यह नया प्रोफाइल फोटो फीचर Meta के प्लेटफॉर्म्स को एक-दूसरे के करीब लाने की दिशा में बड़ा कदम है. इससे न केवल यूज़र्स के लिए प्रोफाइल सेटिंग्स आसान होंगी, बल्कि Meta ऐप्स के बीच बेहतर कनेक्टिविटी भी बनेगी. Meta लगातार ऐसे नए-नए फीचर्स ला रहा है जो यूज़र्स के लिए सोशल मीडिया एक्सपीरियंस को सरल, तेज़ और इंटरेक्टिव बनाते हैं. इस नई सुविधा के आने से सोशल मीडिया यूज़र्स को तीनों प्लेटफॉर्म्स के बीच सहजता से अपनी पहचान साझा करने का मौका मिलेगा.

Tags

Advertisement
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें