Advertisement

WhatsApp का नया 'Remind Me' फीचर, कैसे रखें अपने जरूरी मैसेज्स पर नजर? जानिए सबकुछ

WhatsApp के ये नए फीचर “Remind Me” और “Quick Recap” हमारे डिजिटल संवाद को और भी आसान और कारगर बना देंगे. अब जरूरी मैसेज भूलने की चिंता खत्म, और अनरीड चैट्स का सारांश पाकर समय भी बचेगा. जल्द ही ये फीचर्स सभी यूजर्स को उपलब्ध होंगे और खासकर व्यस्त जीवनशैली वाले लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे.

30 Jul, 2025
( Updated: 30 Jul, 2025
05:28 PM )
WhatsApp का नया 'Remind Me' फीचर, कैसे रखें अपने जरूरी मैसेज्स पर नजर? जानिए सबकुछ
Image Credit: Pexels

WhatsApp Features: आज के व्यस्त जीवन में हमारे पास दिन भर कई सारे मैसेज आते हैं, जिनमें से कई बहुत जरूरी होते हैं. लेकिन इतनी सारी बातचीत के बीच अक्सर हम जरूरी मैसेज पढ़ना या उसका जवाब देना भूल जाते हैं. WhatsApp ने इस समस्या का समाधान करने के लिए अपने Android बीटा वर्जन 2.25.21.14 में एक नया और बेहद उपयोगी फीचर “Remind Me” लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से आप किसी भी जरूरी मैसेज पर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, जो आपको तय समय पर नोटिफिकेशन के जरिए याद दिलाएगा.

“Remind Me” फीचर क्या है और कैसे काम करता है?

“Remind Me” फीचर आपको यह सुविधा देता है कि आप WhatsApp पर किसी भी मैसेज पर रिमाइंडर लगा सकें. यह सिर्फ टेक्स्ट मैसेज तक सीमित नहीं है, बल्कि इमेज, वीडियो, GIF, ऑडियो और डॉक्यूमेंट जैसे सभी प्रकार के मैसेज पर भी काम करता है. इस फीचर की खास बात यह है कि आप अपने हिसाब से रिमाइंडर का समय चुन सकते हैं, 2 घंटे, 8 घंटे, 24 घंटे या फिर कोई कस्टम समय भी सेट कर सकते हैं.

इस फीचर का इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है. बस जिस मैसेज पर आपको रिमाइंडर लगाना है, उसे लॉन्ग प्रेस करें, ऊपर दिखाई देने वाले बेल आइकन पर क्लिक करें, और फिर अपनी पसंद का समय चुनें. इसके बाद तय समय पर WhatsApp आपको नोटिफिकेशन भेजेगा, जिससे आप किसी भी जरूरी मैसेज को भूल नहीं पाएंगे। अगर बाद में आपको रिमाइंडर हटाना हो तो फिर से उसी मैसेज पर क्लिक करके आसानी से इसे डिलीट किया जा सकता है.

यह फीचर क्यों है खास?

WhatsApp के पहले भी “Star” या “Pin Chat” जैसे फीचर मौजूद थे, लेकिन “Remind Me” उनसे अलग है क्योंकि यह आपको सीधे नोटिफिकेशन भेजता है, जिससे जरूरी मैसेज की याददाश्त और आसान हो जाती है. खासकर बिजी प्रोफेशनल्स और उन लोगों के लिए यह फीचर किसी वरदान से कम नहीं, जिनके पास काम की वजह से मैसेज पर तुरंत ध्यान देना मुश्किल होता है. अब आप महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट, जवाब या सूचना समय पर देख और रिप्लाई कर पाएंगे.

WhatsApp का एक और नया फीचर: “Quick Recap”

WhatsApp सिर्फ “Remind Me” तक ही सीमित नहीं है, बल्कि एक और नया फीचर “Quick Recap” भी टेस्ट कर रहा है. यह फीचर अनरीड (Unread) चैट्स की एक संक्षिप्त समरी देगा, जिससे आपको पता चल सकेगा कि आपके कई सारे अनरीड मैसेज में से कौन-सी जानकारी सबसे ज्यादा जरूरी है.इससे आपकी बातचीत और भी ज्यादा व्यवस्थित और समझने में आसान हो जाएगी. Busy लाइफस्टाइल में यह फीचर आपको जरूरी मैसेज जल्दी पकड़ने में मदद करेगा और आप समय बचा पाएंगे.

WhatsApp के ये नए फीचर “Remind Me” और “Quick Recap” हमारे डिजिटल संवाद को और भी आसान और कारगर बना देंगे. अब जरूरी मैसेज भूलने की चिंता खत्म, और अनरीड चैट्स का सारांश पाकर समय भी बचेगा. जल्द ही ये फीचर्स सभी यूजर्स को उपलब्ध होंगे और खासकर व्यस्त जीवनशैली वाले लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे.

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें