'कांग्रेस ने POK गंवाया, बीजेपी वापस लाएगी...',राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, कहा - 'हमने आतंकी शिविरों, लॉन्चिंग पैड्स और प्रशिक्षण शिविरों पर हमला किया'
गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए POK के मुद्दे पर कहा कि 'आपने POK दे दिया था, लेकिन हम उसे वापस ला कर रहेंगे. 'ऑपरेशन सिंदूर' युद्ध नहीं था, यह आत्मरक्षा के लिए आतंकवाद पर हमले का अधिकार है. कांग्रेस को बीजेपी से आतंकवाद के बारे में सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है. देश में आतंकवाद फैलने का एकमात्र कारण कांग्रेस का वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है.'
1753890329.jpg)
Follow Us:
राज्यसभा सत्र के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने POK गंवाया है, लेकिन बीजेपी उसे वापस लाएगी. अमित शाह ने कांग्रेस को कई मुद्दों पर घेरते हुए कहा कि आतंकवाद के फैलने में उनकी तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति बड़ी वजह रही है. राहुल गांधी कल पूछ रहे थे कि आतंकवादी आज ही क्यों मारे गए, क्योंकि उन्हें अपना भाषण देना था, लेकिन ऐसा नहीं चलता है.
कांग्रेस पर जमकर बरसे गृह मंत्री अमित शाह
राज्यसभा सत्र के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को आतंकवाद, पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर जमकर घेरा. अमित शाह ने कहा कि कल आप (कांग्रेस) पूछ रहे थे कि वे (पहलगाम के आतंकवादी) आज ही क्यों मारे गए? उन्हें कल क्यों नहीं मारा जाना चाहिए था? क्योंकि राहुल गांधी को अपना भाषण देना था? ऐसा नहीं चलता है. पूरा भारत देख रहा है कि कांग्रेस की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद का खात्मा नहीं, बल्कि राजनीति, वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है.'
'हमने आतंकी शिविरों, लॉन्चिंग पैड्स और प्रशिक्षण शिविरों पर हमला किया'
अमित शाह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भारत की सफलता पर बोलते हुए कहा कि 'हमने पाकिस्तान के आतंकी शिविरों, आतंकी लॉन्चिंग पैड्स और आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर हमला किया, लेकिन पाकिस्तान ने इसे अपने देश पर हमला माना, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 8 मई को भारत के आवासीय इलाकों और रक्षा प्रतिष्ठानों पर हमला किया, उसके बाद भारत ने 9 मई और 11 मई को पाकिस्तान के 11 रक्षा प्रतिष्ठानों और एयरबेसों पर हमला कर उन्हें नष्ट किया. इस बड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करने की स्थिति में नहीं था.'
'कांग्रेस ने POK गंवाया हम वापस लाकर दिखाएंगे'
गृह मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए POK के मुद्दे पर कहा कि 'आपने POK दे दिया था, लेकिन हम उसे वापस ला कर रहेंगे.
'ऑपरेशन सिंदूर' युद्ध नहीं था, यह आत्मरक्षा के लिए आतंकवाद पर हमले का अधिकार है. कांग्रेस को बीजेपी से आतंकवाद के बारे में सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है. देश में आतंकवाद फैलने का एकमात्र कारण कांग्रेस का वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है.'
VIDEO | Addressing the Rajya Sabha, Union Home Minister Amit Shah said, "I want to tell the Congress party, it was you who gave away Pakistan-occupied Kashmir (PoK), but it is the BJP that will bring it back. We carried out targeted strikes on terrorist hideouts, on their… pic.twitter.com/FKOtJlXmQe
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2025
'सिंधु जल संधि को रोकना ऐतिहासिक फैसला रहा'
यह भी पढ़ें
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए अमित शाह ने आगे यह भी कहा कि 'सिंधु जल संधि को रोकना ऐतिहासिक फैसला है. हमारा पानी वहां पर 80 प्रतिशत तक जाता है. उनके कैनाल बनाने का पैसा भी यहां से गया. यह पानी हमारे किसानों का है और अब किसानों तक पहुंचेगा. हमने 24 घंटे में सारे पाक नागरिकों को वापस भेजना शुरू कर दिया था. उसके बाद पाकिस्तान उच्चायोग के सदस्यों को भी कम कर दिया.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें