'उन्हें 'महादेव' से भी नफरत होने लगी...', महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा - इस हद तक गिर गए हैं...
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'अब कांग्रेस को 'महादेव' से भी नफरत होने लगी है. पीएम मोदी ने संसद में ज 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी हुई जो भी जानकारी दी, वह बिल्कुल साफ और तथ्यात्मक थी.'
1753914428.jpg)
Follow Us:
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' और जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए चलाए जा रहे 'ऑपरेशन महादेव' पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा तीखी बयानबाजी पर महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतनी गिर गई है कि उन्हें महादेव से भी परेशानी होने लगी है .
महाराष्ट्र सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'अब कांग्रेस को 'महादेव' से भी नफरत होने लगी है. पीएम मोदी ने संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी हुई जो भी जानकारी दी, वह बिल्कुल साफ और तथ्यात्मक थी. उससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी देशवासियों के सामने देश की विदेश नीति और सुरक्षा रणनीति का पूरा सच रखा.
'कांग्रेस सच्चाई को स्वीकारने की वजह छिपाने की कोशिश कर रही'
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि 'कांग्रेस इस सच्चाई को स्वीकारने के बजाए, उसे छिपाने की कोशिश कर रही है. अब तो कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बेनकाब हो गई है. यह दुख की बात है कि कांग्रेस के नेता उसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो पाकिस्तान के नेता इस्तेमाल करते हैं.'
'कांग्रेस इस हद तक गिर गई है'
फडणवीस यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कांग्रेस पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि 'कांग्रेस अब इस हद तक गिर गई है कि उसे 'महादेव' से भी परेशानी होने लगी है. जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा सत्र के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा पहलगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पेश किए गए तथ्यात्मक आंकड़ों पर विपक्षी दलों के नेताओं ने सवाल उठाए, जिसका गृहमंत्री अमित शाह और कई अन्य नेताओं ने करारा जवाब दिया.
पीएम मोदी ने भी कांग्रेस को जमकर लगाई थी लताड़
यह भी पढ़ें
इससे पहले लोकसभा सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि 'जहां एक तरफ भारत 'आत्मनिर्भरता' की ओर तेजी से बढ़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अब भी मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है. यह बड़ा दुर्भाग्य है कि उन्हें मुद्दे भी पाकिस्तान से लेने पड़ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी का सारा भरोसा पाकिस्तान की रिमोट कंट्रोल से बनता और बदलता है. वहीं पार्टी के कई नेता 'ऑपरेशन सिंदूर' को तमाशा बताते हैं.'