भारतीय सेना ने मार गिराया PAK का F-16 जेट, जम्मू, पठानकोट से जैसलमेर तक पाकिस्तानी हमले नाकाम...S-400 ने तबाह किए ड्रोन-मिसाइल

जम्मू, पठानकोट और उधमपुर सहित अन्य जगहों पर हुए ड्रोन और मिसाइल हमले को नाकाम कर दिया गया है. को एयर डिफेंस सिस्टम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन ड्रोन को मार गिराया. इसी बीच वायुसेना के लड़ाकू विमान तुरंत हवा में तैनात कर दिए गए हैं और आसमान में निगरानी तेज कर दी गई है. पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.
पाकिस्तान ने किए जम्मू, पंजाब, राजस्थान में कई हमला
भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने कमाल कर दिया. पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया है. पाकिस्तान ने देर शाम करीब 8 बजे जम्मू के उरी सेक्टर में भारी गोलीबारी की. उसके बाद जम्मू एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश की. पंजाब के पठानकोट और राजस्थान के जैसलमेर और जोधपुर एयरबेस को भी निशाना बनाने की पाकिस्तान ने कोशिश की. भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया
भारत के एयर डिफेंस S-400 ने F-16 और JF-17 को किया ढेर
जैसे ही पाकिस्तान ने हमला शुरू किया भारत ने एंटी ड्रोन हथियारों का इस्तेमाल किया. इनमें L-70, ZSU-23, और शिल्का सिस्टम शामिल है. जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान का सबसे एडवांस जेट F-16 मार गिराया. इसके अलावा पोखरण में भी पाकिस्तान ने हमला किया. जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के JF-17 को मार गिराया.
सियालकोट और लाहौर पर भारत का पलटवार, कई शहरों में ब्लैकआउट, बिजली काटी गई
पाकिस्तान के हमले के बाद चंडीगढ़, जैसममेर, जम्मू, जोधपुर, अमृतसर, पठानकोट समेत डेढ़ दर्जन शहरों में ब्लैकआउट कर दिया गया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर तेज हमले शुरू कर दिए. देखते ही देखते भारत ने पाकिस्तान के लाहौर और सियालकोट पर तेज हमला किया.
पाकिस्तान को मिले JF -17 चीनी फाइटर तबाह
भारतीय एयर डिफेंस ने चीन द्वारा पाकिस्तान को दिए गए JF -17 चीनी फाइटर को तबाह कर दिया है. कुल 2 JF -17 फाइटर जेट मार गिराए गए हैं. इसकी लंबाई लगभग 14.9 मीटर, विंगस्पैन 9.45 मीटर और ऊंचाई करीब 4.77 मीटर है. इस फाइटर जेट का टेक ऑफ वजन 12474 किलोग्राम है. यह पूरी तरीके से रूसी Klimov RD-93 और चीनी Guizhou WS-13 टर्बोफैन इंजन से लैस है. इसकी अधिकतम गति करीब 1,910 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस फाइटर जेट से 7 हार्डपॉइंट्स पर 1,500 किलोग्राम तक के हथियार लेकर जाया जा सकता है. इसमें एयर-टू-एयर मिसाइलें, एयर-टू-ग्राउंड बम, एंटी-शिप मिसाइलें शामिल हैं. यह एक चीनी हथियार है. इसमें PL-5, PL-12, PL-15 मिसाइलें और GPS गाइडेड बम शामिल हैं. इसे वायु और सतह दोनों प्रकार के लक्ष्यों पर हमला करने में सक्षम बनाते हैं.