Advertisement

खेलों के आयोजन में अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा बिहार, 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025' की सफल मेजबानी कर गाड़ा झंडा

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का उद्घाटन 4 मई को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पीएम मोदी ने किया था, वहीं सीएम नीतीश कुमार ने खेलों की मशाल प्रज्ज्वलित की थी. बिहार की मेजबानी में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 की कोने-कोने में प्रशंसा हो रही है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार के 5 शहरों में आयोजित हुआ जिनमें राजगीर, पटना, गया, भागलपुर, बेगूसराय शामिल है.

Author
16 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:33 PM )
खेलों के आयोजन में अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा बिहार, 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025' की सफल मेजबानी कर गाड़ा झंडा
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का सफल समापन हो गया. इसका उद्घाटन 4 मई को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पीएम मोदी ने किया था. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने खेलों की मशाल प्रज्ज्वलित की थी. बिहार की मेजबानी में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 की कोने-कोने में प्रशंसा हो रही है. बिहार के खिलाड़ियों ने देश स्तर पर अपनी धाक जमाई. इस प्रतियोगिता में ख़ास बात ये रही कि बिहार के खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेलों में शानदार प्रदर्शन किया और कुल 36 मेडल अपने नाम किए. इनमें 7 गोल्ड, 11 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. हालांकि अंक तालिका में बिहार 10वें स्थान से नीचे रहा. लेकिन, सभी लोगों ने बिहार के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को जमकर सराहा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार के 5 शहरों में आयोजित हुआ जिनमें राजगीर, पटना, गया, भागलपुर, बेगूसराय शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली में भी आयोजित हुआ.

बिहार ने किस साल में कितने मेडल जीते? 

साल 2018 से अब तक बिहार के खिलाड़ियों ने कुल 65 मेडल अपने नाम किए हैं. इसमें 12 गोल्ड शामिल हैं. साल 2018 ने महज एक मेडल जीता था. तब बिहार अंक तालिका में 28वें नंबर पर आया था. 
2019 में पांच मेडल
2020 में नौ मेडल
2021 में दो मेडल
2022 में सात मेडल
2023 में पांच मेडल
2025 में 35 मेडल

बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 की मेडल टेबल में देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में बिहार ने कुल तीन दर्जन पदक जीते. इनमें 7 गोल्ड, 11 सिल्वर और 18 बॉन्ज मेडल शामिल हैं. इस बार बिहार 14वें स्थान पर है. यानी बिहार ने पदकों की संख्या में 620 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज कर ली है.  


हमलोगों के गर्व की बात है: डीजी 
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रवीन्द्रण शंकरण ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमलोगों के लिए गर्व की बात है कि बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन हुआ. बिहार के खिलाड़ियों ने इस बार इतिहास रच दिया. चार साल की मेहनत रंग लाई और हमलोगों ने कई मेडल जीते. हर खेल के विशेषज्ञ कोच से खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दिलाई गई. विदेश कोच की भी मदद ली गई. आने वाले दिनों में बिहार के खिलाड़ी और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. रविन्द्रण शंकरण आगे कहते हैं, यह बिहार है. हम इतिहास लिखते नहीं रचते हैं. हमारे प्रतिभावान खिलाड़ियों ने सपनों को नए पंख दिए हैं. यह पिछले चार वर्षों की मेहनत का नतीजा है. खेल के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों से खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दिलाई गई. यहां तक कि विदेशी कोच भी बुलाए गए हैं. इसके लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को रजिस्टर्ड किया गया और राज्य सरकार ने खेल विभाग का गठन किया. हमारे खिलाड़ियों ने भी खूब मेहनत की है, जिससे उनका प्रदर्शन दिनोंदिन निखरता चला गया. 

खेल अधोसंरचना में बिहार की बड़ी उपलब्धियां
राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स:
- 750 करोड़ की लागत, 90 एकड़ में फैला, 24 खेलों के आयोजन की सुविधा.
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माणाधीन (40,000 दर्शक क्षमता), 2025 के अंत तक पूरा होगा.

पटना की खेल सुविधाएं:
- पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स: इंडोर और आउटडोर खेलों के लिए आधुनिक सुविधाएं.
- मोइन-उल-हक स्टेडियम का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नवीनीकरण.
- पुनपुन में 100 करोड़ की लागत से नया खेल परिसर.

पंचायत से प्रमंडल स्तर तक विस्तार:
- अब तक 25 "खेल भवन-कम-जिम्नेजियम" तैयार.
- हर प्रमंडल मुख्यालय में इंडोर स्टेडियम विकसित किए जा रहे.
- हर ब्लॉक में खेल मैदान बनाए जाने की योजना.
- राज्यभर में "खेल क्लबों" की स्थापना.

संस्थागत विकास
बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (राजगीर):
- सत्र 2025-26 से शुरू होगा.
- खेल विज्ञान, फिजिकल एजुकेशन, कोचिंग में डिग्री/डिप्लोमा कोर्स.

नई खेल संस्थाएं:
खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (BSSA) की स्थापना 2024 में.

हालिया अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन
- सेपक टकरॉ वर्ल्ड कप 2025 – पटना (20+ देशों की भागीदारी)
- महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 – राज्य में सफल आयोजन

प्रस्तावित आगामी आयोजन
महिला कबड्डी वर्ल्ड कप – जून 2025
एशियन रग्बी चैंपियनशिप – अगस्त 2025
पुरुष हॉकी हीरो चैंपियनशिप – अगस्त-सितंबर 2025

बता दें कि अब बिहार की पहचान बदल गई है. पहले शैक्षणिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक राज्य के रूप में प्रसिद्ध बिहार अब खेल राज्य के रूप में उभर रहा. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने खेल अधोसंरचना विकसित की, दोहरे अंकों की आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने के साथ ही खेल और पर्यटन को जोड़कर आर्थिक गतिविधियों को गति दी जा रही है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें