Advertisement

ब्राह्मण की बेटी पर विवादित बयान देकर फंसे IAS संतोष, यौन शोषण-फर्जी दस्तावेज का केस आया सामने, तो मांगने लगे माफी!

IAS Santosh Verma: ब्राह्मण की बेटी पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आए IAS संतोष वर्मा पर लगे हैं यौन शोषण और दस्तावेजों के फर्जीवाणा जैसे संगीन आरोप.

कहते हैं कि कुछ भी बोलने से पहले दस बार सोच लेना चाहिए, और ख़ासकर जब आप किसी सम्मानित पद पर हैं, तब तो 100 बार सोच लेना चाहिए, कहीं ऐसा न हो कि सस्ती पब्लिसिटी के चक्कर में लेने के देने पड़ जाएं, और फिर आप सफ़ाई देते फिरे. ऐसा ही कुछ इन दिनों IAS संतोष वर्मा के साथ हो रहा है. सोशल मीडिया पर उनका एक विवादित बयान वायरल हो रहा है, जिसके बाद संतोष वर्मा अब सफ़ाई देते नज़र आ रहे हैं. दरअसल, IAS संतोष वर्मा आरक्षण पर भाषण दे रहे थे इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसा विवादित बोल, बोल दिया कि हंगामा हो गया है.

IAS संतोष वर्मा का विवादित बयान

संतोष वर्मा का सोशल मीडिया पर जो विवादित बयान वायरल हो रहा है, उसमें वो कह रहे हैं कि, ‘जब तक एक ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं कर देता या फिर मेरे बेटे के साथ संबंध स्थापित नहीं कर लेता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए’. आरक्षण पर दिए इसी विवादित बयान की वजह से मध्य प्रदेश अजाक्स (AJJAKS- अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ) के प्रदेश अध्यक्ष और IAS अधिकारी संतोष वर्मा विवादों में हैं. हालांकि उन्होंने अब माफी माँग ली है और कहा है कि, ‘मेरा कोई इरादा राजनीतिक हंगामा खड़ा करने का नहीं था. मेरे 27 मिनट के भाषण से जानबूझकर 9 सेकंड का वीडियो वायरल किया गया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘असल में यह मध्य प्रदेश अजाक्स की हमारी राज्य कार्यकारिणी की बैठक थी. बैठक के दौरान, अजाक्स के हमारे पिछले अध्यक्ष, जो पिछले 21 वर्षों से पद पर थे ने अपना इस्तीफा दे दिया और मुझे सर्वसम्मति से अजाक्स का नया अध्यक्ष चुना गया. इसके बाद, हम इस बात पर अपने विचार साझा कर रहे थे कि आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए या सामाजिक आधार पर.’ 

IAS संतोष वर्मा ने मांगी माफी

अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में आए संतोष वर्मा ने अब माफी माँग ली है. उन्होंने कहा है कि वो किसी भी समुदाय के प्रति कोई बुरी भावना नहीं रखते, और न ही उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का था. IAS संतोष वर्मा ने कहा, ‘अगर मेरे शब्दों से किसी व्यक्ति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं ईमादारी से माफी मांगता हूं, कुछ लोगों ने मेरे कहे का केवल एक हिस्सा प्रचारित किया. जिन लोगों ने इस विवाद को हवा दी है, उन्होंने मेरे भाषण में से केवल एक पंक्ति ली है.’

संतोष वर्मा पर यौन शोषण और जाली दस्तावेज के हैं आरोप

IAS संतोष वर्मा का विवादित बयान जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उनके ऊपर लगे पूराने कई आरोपों की चर्चा भी तेज हो गई. जानकारी के मुताबिक़, साल 2016 में एक महिला ने इंदौर के लसूड़िया थाने में संतोष वर्मा के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें संतोष वर्मा पर शादी के नाम पर यौन शोषण करने का आरोप था. दरअसल, महिला ने आरोप लगाया था कि संतोष वर्मा ने ख़ुद के शादीशुदा होने की बात छिपाकर एक महिला से नजदीकी बढ़ाई. कुछ दिनों तक लिव इन में भी रहे, जिसका बाद में पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की थी. इसी तरह से एक दूसरा विवाद भी सामने आया है, जिसमें साल 2021 में जब संतोष वर्मा आईएस पद पर प्रमोट हुए तब उनपर जाली दस्तावेज बनाने का भी आरोप लगा था. इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →