Advertisement

'तुम्हें मारने के लिए मुझे बस कुछ सेकंड चाहिए.' केरल के कांग्रेस विधायक का महिला को धमकी देने का ऑडियो वायरल, कहा - मैं इसे छोडूंगा नहीं

केरल की पलक्कड़ विधानसभा से विधायक राहुल ममकूटाथिल का धमकी भरा ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें वह किसी अज्ञात महिला के साथ बातचीत में उसे गर्भपात गिराने की धमकी दे रहे हैं. यह ऑडियो क्लिप 4 मिनट की है, जिसमे वह कह रहे हैं कि महिला का गर्भ से होना, उनकी जिंदगी को बर्बाद कर देगा.

केरल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक राहुल ममकूटाथिल अब एक और नए विवाद में फंस गए हैं. पहले से ही यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर कांग्रेस के इस विधायक का एक धमकी भरा ऑडियो क्लिप सामने आया है. इसमें वह महिला को गर्भपात कराने के लिए दबाव डालते नजर आ रहे हैं. राहुल के इस ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद केरल की विपक्ष बीजेपी ने करारा हमला बोला है. हालांकि, ऑडियो क्लिप में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पीड़ित महिला कौन है, लेकिन महिला के साथ उनके संबंध स्पष्ट नजर आ रहे हैं. 

पलक्कड़ विधायक राहुल ममकूटाथिल एक और आरोपों से घिरे

खबरों के मुताबिक, केरल की पलक्कड़ विधानसभा से विधायक राहुल ममकूटाथिल का एक और ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें वह किसी अज्ञात महिला के साथ बातचीत में गर्भपात गिराने की बात कर रहे हैं. यह ऑडियो क्लिप 4 मिनट की है. उस ऑडियो में ममकूटाथिल कह रहे हैं कि महिला का गर्भ से होना, उनकी जिंदगी को बर्बाद कर देगा. वहीं इस दौरान वह महिला को धमकी भी देते हैं कि 'तुम्हें मारने के लिए मुझे बस कुछ सेकंड चाहिए.' हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इस ऑडियो की पुष्टि NMF न्यूज नहीं करता है. वहीं इस मामले पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है और न ही पुलिस की तरफ से इस ऑडियो पर कोई बयान सामने आया है. 

महिला ने विधायक से किया सवाल 

इस वायरल ऑडियो में महिला विधायक राहुल के दबाव डालने पर सवाल भी करती है. इसमें वह कहती नजर आती है कि बिना इजाजत के उसे क्यों खत्म करना चाहते हैं? महिला के सवाल का विधायक ममकूटाथिल जवाब देते हैं कि वह इसके नतीजों को नहीं समझ रही है. इसके जवाब में महिला कहती है कि वह अकेले इसका सामना करने को तैयार है, तो वह बीच में बोलते हैं, 'तुम अकेले इसका सामना नहीं कर सकती. इस वायरल ऑडियो के बाद राहुल एक बार फिर से बुरी तरीके से विवादों में घिर गए हैं. कमाल की बात यह है कि यह ऑडियो ऐसे समय पर वायरल हुआ है, जब केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं.

मैं इसे छोडूंगा नहीं - कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक राहुल महिला से बातचीत के दौरान धमकी भरे लहजे में यह भी कहते हैं कि मुझे नहीं पता कि जब मुझे गुस्सा आएगा, तो क्या होगा. इस दौरान वह बार-बार पूछते हैं कि बच्चे को जन्म देकर क्या करेगी और कहते हैं, 'मैं इसे छोडूंगा नहीं.' इस पर महिला अपनी तरफ से जवाब देते हुए कहती है कि वह बच्चे को अकेले ही पालेगी. उसके बाद महिला की बात सुनते हुए विधायक ने कहा कि 'अब तक मैंने तुम्हें एक भी गलत शब्द नहीं कहा है. यह मत सोचो कि तुम मेरे साथ थी. तुम एक महिला हो. क्या यही तुम्हारा जीवन का आदर्श है? मैं तुम्हारे साथ कभी कुछ गलत नहीं करूंगा.' 

वायरल ऑडियो क्लिप पर कांग्रेस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई 

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कांग्रेस विधायक के इस ऑडियो क्लिप पर अब तक पार्टी की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. केरल के 38 वर्षीय विधायक के खिलाफ यौन हिंसा के आरोपों में लगातार इजाफा होता नजर आ रहा है. इससे पूर्व मलयालम अभिनेत्री रिनी जॉर्ज ने एक ऑनलाइन इंटरव्यू में दावा किया है कि कांग्रेस के युवा नेता ने उनका भी यौन उत्पीड़न किया है. हालांकि, उन्होंने ममकूटाथिल का नाम नहीं लिया था. 

बीजेपी ने की इस्तीफे की मांग 

कांग्रेस विधायक के वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद उन्होंने आरोपों से पल्ला झाड़ लिया, लेकिन लेखिका हनी भास्करन और ट्रांस महिला कार्यकर्ता अवंतिका ने कांग्रेस नेता पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी ने विधानसभा से ममकूटथिल के इस्तीफे की मांग की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE