Advertisement

मैंने DM को हटवा दिया, BJP विधायक ने अस्पताल का निरक्षण कर जो कहा

महाराजगंज जिले की सिसवा सीट से भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मिठौरा सीएचसी के औचक निरीक्षण का है। इसमें विधायक अस्पताल स्टाफ को फटकार लगाते दिख रहे हैं। देखिए पूरी खबर

उत्त प्रदेश के महाराजगंज जिले का एक वीडियो अभी खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में योगी आदित्यनाथ के विधायक का तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है। अस्पताल में घूम-घूम कर जिस तरह से विधायक जी ने बवाल मचाया है, वह तो काबिल-ए-तारीफ है। अब बवाल मचाने पर विधायक की तारीफ करना आपको भी हजम नहीं हो रहा होगा, लेकिन पूरा मामला जानने के बाद आपको भी पता चल जाएगा कि तारीफ क्यों हो रही है।

सिसवा BJP विधायक का वीडियो वायरल 

दरअसल, पूरा मामला महाराजगंज जिले का है। यहां मिठौरा सीएचसी का औचक निरीक्षण करने सिसवा सीट से भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल पहुंचे। उन्होंने जब निरीक्षण किया तो पाया कि फार्मासिस्ट एक रुपये की पर्ची के लिए दो रुपये ले रहा है। इस पर पहले उन्होंने फार्मासिस्ट को फटकार लगाई। इसके बाद सीएचसी अधीक्षक के कमरे में पहुंच गए। और यहां जिस तरीके से उन्होंने फटकार लगाई, वह सभी को हैरान कर रही है। और इसी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मौके पर काउंटर का निरीक्षण करते वक्त विधायक ने पाया कि पर्ची काटने के 2 रुपये लिए जा रहे हैं, तो इस पर उन्होंने पर्ची काटने वाले को वहां से हटाने के आदेश दे दिए।बता दें कि कई दिनों से मिठौरा सीएचसी पर लापरवाही की शिकायतें विधायक जी के पास पहुंच रही थीं। जिसके बाद उन्होंने औचक निरीक्षण किया। और खामियों को सही पाए जाने के बाद सभी की क्लास लगा दी। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को डांटते हुए कहा कि मैं वो विधायक नहीं हूं, जो कलम रख दी तो निपटारा समझो। मौके पर विधायक जी ने डीएम को हटाने का भी किस्सा सुना दिया।निरीक्षण के दौरान विधायक ने जनता के सामने भी सीएचसी अधीक्षक को फटकार लगाई।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE