Advertisement

सॉफ्ट पोर्न दिखाने वाले ऐप्स पर सरकार का बड़ा एक्शन, Ullu, ALTT, बिग शॉट्स समेत 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बैन

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सॉफ्ट पॉर्न और एडल्ट कंटेंट दिखाने वाले 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर बैन लगाने का फैसला लिया है. इस लिस्ट में ऑल्ट, उल्लू, बिग शॉट्स ऐप, देसीफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब जैसे ऐप्स शामिल हैं.

25 Jul, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:56 AM )
सॉफ्ट पोर्न दिखाने वाले ऐप्स पर सरकार का बड़ा एक्शन, Ullu, ALTT, बिग शॉट्स समेत 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बैन

सॉफ्ट कंटेट बनाने वाले ऐप्स पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सॉफ्ट पॉर्न और एडल्ट कंटेंट दिखाने वाले 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर बैन लगाने का फैसला लिया है. इस लिस्ट में ऑल्ट, उल्लू, बिग शॉट्स ऐप, देसीफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब जैसे ऐप्स शामिल हैं.  मंत्रालय ने सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को नोटिफिकेशन जारी कर इन वेबसाइट्स को बंद करने का निर्देश दिया है.

एडल्ट कंटेंट परोसने का आरोप
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन ओटीटी ऐप्स पर इरॉटिक वेब सीरीज के नाम पर एडल्ट कंटेंट बिना किसी मॉडरेशन के उपलब्ध कराई जा रही थी. जिसे लेकर कई शिकायतें मिली. इसी कs आधार पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ये बड़ा ऐक्शन लिया है.

इंटरनेट सर्विस देनी वाली कंपनियों को निर्देश 
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने लिस्ट में शामिल ऐप्स को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी कर इंटरनेट सर्विस देनी वाली कंपनियों को निर्देश दिया है. इस निर्देश में लिखा गया है कि वे भारत में 25 ऐसी ऐप्स-वेबसाइटों की सार्वजनिक पहुंच को प्रतिबंधित करें, जिन्हें प्रतिबंधित सामग्री होस्ट करने के लिए चिह्नित किया गया है.
सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि आईटी ऐक्ट 2000 और इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी (इन्टर्मीडीएरी गाइडलाइंस और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) नियम, 2021 के तहत इन्टर्मीडीएरी यानी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स की जिम्मेदारी है कि वे अवैध जानकारी को हटाएं या उसकी पहुंच को बंद करें. 

यह भी पढ़ें

इन ऐप्स पर लगा बैन
सरकार ने जिन ऐप्स पर बैन लगाया है उनके नाम हैं- कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, वाउ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनेओ, शोएक्स, सोल टॉकिज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप. मूडएक्स, नियॉनएक्स वीआईपी, फुगी, मोजफ्लिक्स और ट्राइफ्लिक्स.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें