Advertisement

'मेरा एडमिशन करा दीजिए डॉक्टर बनना है...', 'जनता दर्शन' में बच्ची को देख सीएम योगी खूब मुस्कुराए, सवाल सुनते ही दी चॉकलेट, देखें Video

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में 'जनता दर्शन' लगाया जाता है, जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से लोग अपनी फरियाद लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचते हैं. इस बीच 'जनता दर्शन' में कानपुर शहर की रहने वाली एक नन्ही बच्ची मायरा अपनी मां के साथ पहुंची. मासूम मायरा को देख मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए पहले उसका हालचाल जाना और फिर पूछा कि ‘‘क्या बनना चाहती हो? इस पर मायरा ने जवाब दिया- ‘‘डॉक्टर’’, यह सुनकर मुख्यमंत्री ने पहले उसे चॉकलेट दी, फिर अधिकारियों को उसका प्रवेश स्कूल में कराने का निर्देश दिया.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर हफ्ते राजधानी लखनऊ और अपने गृह जनपद गोरखपुर में 'जनता दर्शन' लगाते हैं. उनके इस दरबार में प्रदेश के कोने-कोने से लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं. 'जनता दर्शन' चाहे गोरखपुर में हो या लखनऊ वह हमेशा चर्चा का विषय बन जाता है. उनके 'जनता दर्शन'  में बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग और युवा भी अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं. इस बात को पूरा देश जानता है कि योगी आदित्यनाथ बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. जब भी जनता दरबार लगता है, तो बच्चों के लिए चॉकलेट, खिलौने, पेन और कई अन्य चीजें उपलब्ध रहती हैं, जो बच्चों के मन को छू लेती है. इस बीच उनके 'जनता दर्शन' में एक छोटी सी बच्ची अपनी मां के साथ पहुंची. उसके बाद सीएम योगी उस बच्ची से मिले और मुस्कुराते हुए कई सारे सवाल पूछे, इसके बाद उस बच्ची ने योगी के सामने एक खास डिमांड पेश कर दी. बच्ची का सवाल सुनते ही योगी मुस्कुराए और उन्होंने उसे चॉकलेट दिया.

जनता दरबार में छोटी बच्ची ने कर दी सीएम योगी से बड़ी डिमांड 

दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में 'जनता दर्शन' लगाया जाता है, जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से लोग अपनी फरियाद लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचते हैं. इस बीच 'जनता दर्शन' में कानपुर शहर की रहने वाली एक नन्ही बच्ची मायरा अपनी मां के साथ पहुंची. मासूम मायरा को देख मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए पहले उसका हालचाल जाना और फिर पूछा कि ‘‘क्या बनना चाहती हो? इस पर मायरा ने जवाब दिया- ‘‘डॉक्टर’’, यह सुनकर सीएम योगी ने पहले उसे चॉकलेट दी, फिर अधिकारियों को उसका प्रवेश स्कूल में कराने का निर्देश दिया.  

सीएम योगी ने मां से भी पूछा सवाल 

एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ में आते ही मायरा की मां नेहा से पूछा कि कहां से आए हैं, कहां प्रवेश कराना है, जिसका उन्होंने उत्तर दिया. बयान के अनुसार इसके बाद मुख्यमंत्री ने मायरा से पूछा ‘‘स्कूल जाओगी? किस कक्षा में पढ़ोगी. क्या बनोगी?’’ जिस पर मायरा ने तपाक से जवाब दिया- ‘‘डॉक्टर’’ इस पर मुख्यमंत्री मुस्कुरा उठे.

बच्ची की मां ने मीडिया से की बातचीत 

सीएम योगी से मुलाकात के बाद मायरा की मां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'मुख्यमंत्री ने परिवार की बात काफी अच्छे तरीके से सुनी और मायरा का स्कूल में प्रवेश का आश्वासन दिया. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब कोई बच्ची स्कूल में अपने प्रवेश को लेकर मुख्यमंत्री से मिली. इसके पहले मुरादाबाद की वाची ने अपने माता-पिता के साथ जून में मुख्यमंत्री के ‘जनता दर्शन’ में मुलाकात की थी और स्कूल में प्रवेश कराने का अनुरोध किया था. वाची के माता-पिता अपनी बेटी के प्रवेश को लेकर काफी समय से परेशान थे और जब उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की, तो उनकी बेटी वाची का तीन घंटे के अंदर ही मुरादाबाद के प्रतिष्ठित विद्यालय में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत प्रवेश हो गया. अब वाची वहां पढ़ाई कर रही है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

छोटी बच्ची की सीएम योगी से बातचीत की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. सीएम योगी ने अधिकारियों को बच्ची की मांग को पूरी करने के तुरंत आदेश दिए है. बता दें कि इससे पहले भी बच्चों के साथ सीएम योगी के कई वीडियो वायरल होते रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE