पूर्व BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, बोलीं- बेटी कहना न माने तो उसकी टांगें तोड़ दो, मारना भी पड़े तो पीछे मत हटना
पूर्व BJP सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बेटियों को लेकर ऐसा बयान दया है, जिसने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में बवाल मचा दिया है. एक कार्यक्रम के दौरान साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अगर आपकी लड़की आपकी बात नहीं मानती, किसी विधर्मी के साथ जाने की कोशिश करती है तो उसकी टांगे तोड़ देने में भी पीछे मत हटना.
Follow Us:
मध्यप्रदेश के भोपाल से बीजेपी के पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं, कई मौके पर वो ऐसे बयान दे चुकी हैं, जिनपर विवाद हो जाता है, कई बार उन्हें अपने बयानों के चलते सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है, अब प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर से अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में है.
प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विवादित बयान
इस बार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बेटियों को लेकर ऐसा बयान दया है, जिसने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में बवाल मचा दिया है. एक कार्यक्रम के दौरान साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अगर आपकी लड़की आपकी बात नहीं मानती, किसी विधर्मी के साथ जाने की कोशिश करती है तो उसकी टांगे तोड़ देने में भी पीछे मत हटना.
‘बेटी कहना न माने तो उसकी टांगें तोड़ दो’
बता दें कि 18 अक्टूबर को भोपाल में विश्व हिंदू परिषद यानि VHP से जुड़े एक कार्यकम में प्रज्ञा ठाकुर ने महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा पर बात करते हुए विवादित बयान दे दिया. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, "अगर आपकी लड़की आपकी बात नहीं मानती, किसी विधर्मी के साथ जाने की कोशिश करती है, तो उसकी टांगे तोड़ देने में भी पीछे मत हटना. “
‘मारना-पीटना भी पड़े तो पीछे नहीं हटना’
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आगे कहा, “बेटियों को शुरू से संस्कार सिखाने चाहिए, लेकिन अगर वो बातों से नहीं मानतीं तो माता-पिता को उन्हें सख्ती से समझाना चाहिए. अगर अपनी संतान के भले के लिए मारना-पीटना भी पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए.”
‘ऐसी लड़कियों पर नजर रखो’
प्रज्ञा ठाकुर यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे कहा, “जब बेटी पैदा होती है, तो माता-पिता उसे लक्ष्मी-सरस्वती का रूप मानते हैं. लेकिन बड़ी होकर अगर वह 'विधर्मी बनने' या घर से भागने की सोच ले, तो उसे रोकना जरूरी है. ऐसी लड़कियों पर नजर रखो, अगर वे संस्कारों को नहीं मानतीं, घर से भागने की सोचती हैं, तो उन्हें रोकने के लिए हर कदम उठाओ - प्यार से, समझाकर, डांटकर या जरूरत पड़े तो सजा देकर.”
साध्वी प्रज्ञा के बयान पर क्या बोले लोग?
अब साध्वी प्रज्ञा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, उनके इस विवादित बयान पर लोग तरह-तरह की प्रतिकिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “sahi kaha. start pahle apne ghar se kare.”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “अपनी बात नहीं करती मोहतरमा शर्म नहीं आती ऐसे बोलते हुए में तो कहती हूं अपने घर से स्टार्ट कर दो.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “उनका आशय अच्छा था.. लेकिन विपक्ष इस पर बड़ा नाटक करने जा रहा है.”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “तुम्हारे माँ बाप ने यह काम पहले किया होता तो तुम ऐसी नहीं होती.”
पहले भी दे चुकी हैं विवादित बयान
तो देखा आपने जहां ज़्यादातर लोग प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ उनका समर्थन कर रहे हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है, जब साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने विवादित बयान दिया हो, इससे पहले भी उनके कई बयान विवादों में रह चुके हैं. हालांकि अब बेटियों पर दिया उनके इस बयान ने हर तरफ हलचल मचा दी है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement