Advertisement

मुंबई में डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन अब पहले से ज्यादा आसान, सरकार ने हटाई एरिया की बाध्यता

Maharashtra: राजस्व विभाग ने साफ कहा है कि इस बदलाव का मकसद आम जनता को बेवजह की झंझट और पेचीदा प्रक्रिया से छुटकारा दिलाना है. अब लोग आसानी से और जल्दी अपने ज़रूरी डॉक्यूमेंट रजिस्टर करा सकेंगे.

Source: Devendra Fadnavis

Maharashtra: मुंबई और उपनगरों के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे अब डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और आसान हो गई है. पहले नागरिकों को अपने ही क्षेत्र के स्टाम्प ऑफिस में दस्तावेज रजिस्टर करवाने होते थे, लेकिन अब यह ज़रूरी नहीं रहा. अब मुंबई शहर और इसके उपनगरों के लोग शहर में मौजूद किसी भी स्टाम्प ऑफिस में जाकर अपने डॉक्यूमेंट रजिस्टर करा सकते हैं. इससे लोगों को लंबी लाइनें लगाने और एक ही ऑफिस पर निर्भर रहने की दिक्कत से छुटकारा मिलेगा.

किन-किन ऑफिसों में कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?

अब मुंबई के निवासी किराया समझौते, संपत्ति के कागज, उत्तराधिकार से जुड़े डॉक्यूमेंट या अन्य किसी जरूरी दस्तावेज का रजिस्ट्रेशन मुंबई के 6 अलग-अलग स्टाम्प ऑफिस में से किसी भी एक में करा सकते हैं. ये ऑफिस हैं, बोरीवली, कुर्ला, अंधेरी, मुंबई शहर, स्टाम्प कलेक्टर कार्यालय (कार्यान्वयन एक और दो), और पुराने कस्टम हाउस के पास स्थित प्रधान स्टाम्प ऑफिस. यानी अब आपको सिर्फ अपने इलाके के ऑफिस में ही जाने की बाध्यता नहीं है.

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होगी और भी आसान

इस फैसले से मुंबई के लाखों लोगों को सीधा फायदा होगा. खासतौर पर उन लोगों को जो ऑफिस की दूरियों, भीड़ और समय की कमी की वजह से अपने दस्तावेज समय पर रजिस्टर नहीं करा पाते थे. अब वह अपने अनुसार किसी भी नजदीकी स्टाम्प ऑफिस में जाकर काम करवा सकते हैं. इससे न सिर्फ लोगों का समय बचेगा, बल्कि दफ्तरों की भीड़ भी कम होगी, जिससे काम जल्दी और सही तरीके से हो सकेगा.

सरकारी मुहर भी लग चुकी है

इस फैसले को केवल घोषणा भर नहीं रखा गया, बल्कि इसे लागू करने के लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से एक आधिकारिक राजपत्र (Government Gazette) भी जारी किया गया है. इसका मतलब ये बदलाव अब कानूनी रूप से भी मान्य हो चुका है और तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है.

मुंबईवासियों को दिवाली का तोहफा

इस फैसले को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा कहा जा रहा है. मुंबई जैसे बड़े महानगर में जहां हर दिन लाखों डॉक्यूमेंट्स की रजिस्ट्री होती है, वहां यह बदलाव बहुत राहत देने वाला है. खासतौर पर बिज़नेस करने वाले लोगों, प्रॉपर्टी डीलरों और आम नागरिकों के लिए यह फैसला बहुत उपयोगी साबित होगा.

अब नहीं झेलनी पड़ेगी झंझट भरी प्रक्रिया

राजस्व विभाग ने साफ कहा है कि इस बदलाव का मकसद आम जनता को बेवजह की झंझट और पेचीदा प्रक्रिया से छुटकारा दिलाना है. अब लोग आसानी से और जल्दी अपने ज़रूरी डॉक्यूमेंट रजिस्टर करा सकेंगे. इससे उनकी मेहनत, समय और पैसों की भी बचत होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →