पाकिस्तानी रक्षा मंत्री नहीं, 'जोकर मंत्री' कहिए! हंसी का पात्र बने ख़्वाजा आसिफ, बयानों पर हंसते-हंसते लोट-पोट हो रहे लोग

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ सोशल मीडिया पर अपने बचकाना बयानों से खूब चर्चा बटोर रहें है. उनके बन्नों से पाकिस्तान सरकार हास्यास्पद मात्र बनकर रह गए है. इस रिपोर्ट में देखिए ख्वाजा आसिफ के वो बयान जिसका खूब मज़ाक़ बन रहा है.

Author
10 May 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:27 PM )
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री नहीं, 'जोकर मंत्री' कहिए! हंसी का पात्र बने ख़्वाजा आसिफ, बयानों पर हंसते-हंसते लोट-पोट हो रहे लोग

भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल है. दोनों देशों की जनता हलकान है. 6 मई की देर रात को भारतीय सेना की तरफ़ से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान की हरकतों ने उसे दुसरे देशों के साथ-साथ ख़ुद की आवास की नजरों से भी गिरा दिया है. इन सब के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ सोशल मीडिया पर अपने बचकाना बयानों से खूब चर्चा बटोर रहें है. उनके बयानों से पाकिस्तान सरकार हास्यास्पद मात्र बनकर रह गए है. आपको मंत्री आसिफ़ के पांच बयान के बारे में बताते है जिसे सुनकर आपको लगेगा कि ये रक्षा मंत्री नहीं जोकर मंत्री है.


तो इसलिए भारतीय ड्रोन को नहीं रोका…?

पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर से अपनी अजीबोगरीब बयानबाजी से पाकिस्तान के लिए ही संकट खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के ड्रोनों को एक खास वजह से निशाना नहीं बनाया गया. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने संसद के अंदर कहा कि कहा कि ड्रोन हमला हमारी एयर डिफेंस यूनिट्स की जगहों का पता लगाने के लिए किया गया था. यह एक तकनीकी बात है जिसे मैं साफ नहीं बता सकता. हमने ड्रोन को रोका नहीं, ताकि हमारी एयर डिफेंस यूनिट्स की जगह लीक न हो जाए.


इसलिए ड्रोन भेज दिया?

ख्वाजा आसिफ ने एक और बयान दिया, जिससे उसकी खूब फ़ज़ीहत हो रही है. भारतीय सेना के ड्रोन हमले को लेकर जब आसिफ़ से सवाल पूछा गया तो वो कहते है कि भारतीय पायलटों ने जहाज़ उड़ने से इंकार कर दिए तो इसलिए डरोन भेज दिया. अब इस बयान को बचकाना नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे. हालांकि इसकी पुष्टी NMF न्यूज़ नहीं करता.

भारतीय S-400 के बदले पाकिस्तानी मदरसे के बच्चे?

ख़बर है कि भारत के बड़े एक्शन की वजह से पाकिस्तान में हड़कंप मचा है. डर का माहौल इस कदर है कि आर्मी कैंट इलाके से पाकिस्तानी फौजी ही भाग गए. अब इसी पर बौखलाए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने ऐसा बयान दिया. जिसे सुन वो लोगों के निशाने पर आ गए है. ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि उनका देश मदरसे के लड़कों को लड़ने के लिए भेजेगा. आसिफ ने कहा कि ये लड़के सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस होंगे. ख्वाजा आसिफ यहीं नहीं रुके और यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान ने भारत के सिविलियन्स को निशाना नहीं बनाया है, मिलिट्री प्रतिष्ठानों को टारगेट किया है.

सोशल मीडिया के वीडियो प्रूफ़ है…!

बड़े-बड़े दावे करने वाला पाकिस्तान अंदर के कितना खोखला और झूठा है, इसकी एक बानगी अमेरिकी न्यूज चैनल पर देखने को मिली. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को एंकर ने लाइव टीवी शो के दौरान लताड़ लगाई है. दरअसल ख्वाजा आसिफ को शो में पाकिस्तान पर भारत द्वारा की गई एयरस्ट्राइक पर चर्चा के लिए बुलाया गया था. इस दौरान एंकर ने उनसे पूछा कि पाकिस्तान जो दावे कर रहा है कि उसने भारतीय फाइटर जेट्स को मार गिराया है, क्या उसका कोई सबूत है. इस पर ख्वाजा आसिफ की प्रतिक्रिया से एंकर भी नाराज हो गई.


आतंकवाद को पनाह देने की बात स्विकारी

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री स्काई न्यूज की यल्दा हकीम से बातचीत कर रहे हैं, जब वह उनसे पूछती हैं, ‘क्या आप स्वीकार करते हैं कि पाकिस्तान का आतंकी संगठनों को समर्थन देने, ट्रेनिंग देने और फंडिंग का लंबा इतिहास रहा है?’ जवाब में आसिफ ने सनसनीखेज कबूलनामे में कहा, ‘हां, हम पिछले तीन दशकों से अमेरिका और पश्चिम, जिसमें ब्रिटेन भी शामिल है, के लिए यह गंदा काम करते आ रहे हैं.’ 


यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें