दिल्ली ब्लास्ट... पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का पर्दाफाश, पाकिस्तानी पत्रकार ने खोल दिए सारे राज!
Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट की छानबीन जारी है. इसी बीच पाकिस्तानी पत्रकार जावेद चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने आतंकी हाफीज सईद और अजहर मसूद के नापाक मंसूबों को लेकर कई खुलासे किए हैं.
Follow Us:
इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तान आतंकियों का पालनहार है और हमेशा से आतंक के कंधे पर हथियार रखकर भारत की पीठ में छुरा घोंपने की फिराक में रहता है. इतिहास के पन्नों को अगर आप पलटेंगे तो ऐसी कई आतंकी घटनाएं आपको मिल जाएंगी जो पाकिस्तान प्रायोजित रही हैं. पहलगाम हमला आपको याद होगा, किस तरह से आतंकियों ने नाम पूछ-पूछ कर हिंदुओं का कत्लेआम किया था. ऐसी घिनौनी हरकत करके आतंकियों ने कई निर्दोषों की जान तो ली ही इसके साथ-साथ वे भारत के अंदर हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाकर अपनी रोटी सेंकना चाहते थे, लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो पाएं. अब पहलगाम के बाद दिल्ली में ब्लास्ट हुआ जिसे केंद्रियों जांच एजेंसियों आतंकी घटना बताया है. इसके हर एक कड़ी की बहुत ही गहराई के साथ जांच की जा रही है. इसी बीच पाकिस्तानी सीनियर जर्नलिस्ट जावेद चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो कहता है कि, ‘आतंकी मसूद अजहर और हाफिज सईद को भारत में आतंकी हमला करवाने के लिए फ्री हैंड छोड़ दिया गया है और इन दोनों ने भारत में मौजूद अपने स्लीपर सेल को एक्टिव कर दिया है’.
कौन है पाकिस्तानी पत्रकार जावेद चौधरी?
जावेद चौधरी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का करीबी माना जाता है और उसने मई 2025 में ये बाते कही थी, जब भारत ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन में भारत ने 100 से ज्यादा आतंकियों को जहन्नुम पहुंचाया था. जावेद चौधरी ने अपने वीडियो में कई चौंकाने वाली बातें कही. जिसमें भारत के अंदर स्लीपर सेल का भी जिक्र किया.
आतंकी मसूद और हाफिज सईद को फ्री हैंड
जावेद चौधरी ने अपने वीडियो में कहा, ‘मौलाना मसूद अजहर ने एक ऐलान किया है कि चुंकी इंडिया ने मेरे घर पर, मेरे मदरसे पर हमला किया है, तो अब मेरे पास ये हक है कि मैं उसका बदला लूं. और मौलाना मसूद अजहर जो हैं, उनसे इंडिया बड़ा घबराता है. क्योंकि उनकी जड़ें काफी गहरी हैं और उनके जो फिदायीन हैं, वो भी कमाल हैं’. जावेद चौधरी आगे बोलता है, ‘इंडिया में मौलाना मसूद अजहर के नेटवर्क हैं और हाफिज सईद की भी पकड़ है, इन्हें सिर्फ पाकिस्तान ने रोका हुआ था. इनको पाकिस्तान ने बड़ी मुश्किल से रोका हुआ था, कि आपने कोई भी किसी भी किस्म की हरकत नहीं करनी है’.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement