Advertisement

आतंकियों के ताबूत में CM YOGI की आखिरी कील, ऐसे लेंगे बदला

शुभम की पत्नी ने सीएम योगी से मांगा इंसाफ. सीएम योगी का आतंकियों को संदेश, बहन-बेटियों के सिंदूर का बदला ऐसे लेंगे सीएम.

Author
25 Apr 2025
( Updated: 07 Dec 2025
09:49 PM )
आतंकियों के ताबूत में CM YOGI की आखिरी कील, ऐसे लेंगे बदला
जिस कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है.वही कश्मीर एक बार फिर आतंक की आग में झुलस गया. 22 अप्रैल को, पहलगाम की शांत वादियों में दिनदहाड़े 26 लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. कहीं पत्नी के सामने उसके पति को गोली मार दी गई... तो कहीं बच्चों की आंखों के सामने उनके पिता की सांसें हमेशा के लिए छीन ली गईं. इस वारदात से जहां पूरा देश सदमे में है तो वहीं यूपी के सीएम योगी ने भी साफ कर दिया है कि बेटियों के सामने उनके सुहाग को उजाड़ने वालों को माफ नहीं किया जा सकता. ये हमला आतंकवाद के ताबूत पर आखिरी कील होगा.  


पहलगाम में जिन 26 लोगों को आतंकियों ने मौत के घाट उतारा… उनमें एक नाम शुभम द्विवेदी का भी था… जो यूपी के कानपुर जिले के रहने वाले थे और दो महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी... आतंकियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और पत्नी के सामने उसके सुहाग को उजाड़ दिया… इस आतंकी वारदात से आहत सीएम योगी गुरुवार को शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया. इस दौरान सीएम योगी से मिलते ही शुभम की पत्नी ऐशान्या भावुक हो गई. और फूट-फूट कर रोते हुए आतंकी वारदात के बारे में उनसे बताया… आतंकियों ने मेरे सामने ही मेरे पति को गोली मारी. योगी जी, हमें कड़ा बदला चाहिए. आप इसका बदला लो.  

सीएम ने ऐशान्या को ढांढस बंधाते हुए सरकार पर भरोसा रखने को कहा. बता दें कि सीएम पहले ही कह चुके हैं कि पत्नियों के सामने कोई उनका सिंदूर उजाड़े ये स्वीकार नहीं कर सकते. किसी भी सभ्य समाज में ऐसा नहीं होता. खासकर भारत के अंदर तो बिल्कुल भी नहीं. 

सीएम ने आगे कहा कि ये घटना बताती है कि आतंकवाद खात्मे की ओर है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद अपनी अंतिम सासं ले रहा है. धर्म पूछ कर मारा गया ये देश में स्वीकार नहीं किया जाएगा. हम आतंक के ताबूत पर अंतिम कील ठोकेंगे

आतंकी हमले में मारे गये शुभम का पार्थिव शरीर जब घर लाया गया, तो शव पर उनकी तस्वीर भी रखी गई थी… जिसे उनकी पत्नी ऐशन्या एकटक देखती रहीं. वह बार-बार तस्वीर पर हाथ फेरती रहीं. और कहती रहीं- मुझे गोली क्यों नहीं मारी. अब मैं किसके लिए जिंदा रहूं. मां शव के बगल में बैठी थीं. वह बीच-बीच में चीख पड़ती थीं. कहती थीं कि आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, तड़पा-तड़पा कर उन्हें मारा जाए... साथ ही सीएम ने आतंकवादियों को करारा जवाब दिया.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें