Advertisement

कांग्रेसी मणिशंकर अय्यर को सीएम योगी ने दिया जवाब, कहा- हमारे बम क्या फ्रिज में रखने के लिए हैं

सीएम योगी ने कांग्रेस और पाकिस्तान को दिया जवाब, मणिशंकर अय्यर के बयान पर योगी ने दिया करारा जवाब, सुनिए क्या कहा

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जब बोलते हैं तो डंके की चोट पर बोलते हैं, अब चाहे वह बात विरोधियों को बुरी ही क्यूं लग जाए, उससे फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि योगी अपने आप को लेकर कट एंड क्लियर है | इसीलिए बहुत साफ़ शब्दों में बात करते हैं, अब चाहे वो गुंडे माफियाओं को सबक सिखाने के लिए उन्हीं की भाषा में उनसे बात करना हो, या फिर मिट्टी में मिलाने की बात कहनी हो योगी आदित्यनाथ ये सब बातें बखूबी बोलते हैं और करते भी हैं |


वहीं जिन लोगों को लगता है कि उनके आगे योगी आदित्यनाथ की नहीं चल पाएगी, तो उनकी भी गरमी सीएम योगी आदित्यनाथ शांत रखते हैं | यही वजह है कि 2017 से यूपी की सत्ता संभाल रहे योगी आदित्यनाथ का भौकाल लगातार बुलंद होता जा रहा है और आज ये वक्त गया है कि, देशभर में उनकी डिमांड खूब बढ़ रही है | मौजूदा लोकसभा चुनाव में भी सीएम योगी लगातार यूपी में प्रचार करने के साथ ही साथ देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं, इस बीच वो तमाम इंटरव्यू भी दे रहे हैं, जिसमें गुंडे माफियाओं को चेतावनी देने के साथ ही भारत विरोधी लोगों और भारत विरोधी देशों को भी कड़ी चेतावनी दे रहे हैं | योगी दुनिया को साफ़ संदेश दे रहें है कि, अगर भारत को छेड़ोगे तो भारत छोड़ेगा नहीं क्योंकि यह नया भारत है, यह मोदी का भारत है |




इसी भौकाली अंदाज को बरकरार रखते हुए सीएम योगी ने अब कांग्रेस और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के साथ साथ पाकिस्तान को भी चेतावनी दे दी है | दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि - ‘भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है, अगर हम उनकी इज्जत नहीं करेंगे, बातचीत नहीं करेंगे तो वे भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे |’


मणिशंकर अय्यर ने बड़े शातिराना अंदाज़ में अपना पाकिस्तान प्रेम दिखा दिया, लेकिन उनके इस पाक प्रेम की सीएम योगी ने जमकर लताड़ लगाई है और पाकिस्तान को भी चेतावनी दे दी है और कह दिया है कि, अगर पाकिस्तान के पास एटम बम है तो क्या हमारे पास एटम बम फ्रिज में रखने के लिए है | बता दें कि, INDIA TV के ख़ास शोआप की अदालत’ में वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा को इंटरव्यू देते हुए सीएम योगी ने फायरब्रांड जवाब देते हुए कहा -पहले हमारा देश किसी को छेड़ेगा नहीं, अगर दुश्मन ने पंगा लिया तो छोड़ेंगे भी नहीं, हमारे एटम बम फ्रिज में रखने के लिए नहीं हैं और हां कांग्रेस पार्टी की पैरवी पाकिस्तान ही कर सकता है |’


इसके बाद सीएम योगी ने आगे पीएम मोदी की तारीफ़ की और बयान नें कहा - ‘जबसे देश के प्रधानमंत्री मोदी हैं तबसे देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रही है, अब अगर भारत में छोटा सा पटाखा भी फटता है तो पाकिस्तान अपनी सफाई देता है कि इसमें मेरा हाथ नहीं था | इसे भारत की ताकत कहते है, भारत देश बदल चुका है, ये भारत घर के अंदर घुस कर जवाब देगा, पाकिस्तान पूरी दुनिया में कटोरा लेकर भिखारी की तरह घूम रहा है, उसे कोई भीख भी नहीं दे रहा, 1 किलो आटे तक के लिए पाकिस्तान में छीना झपटी होती है |’


पाकिस्तान के हिमायती बनने वाले कांग्रेसी मणिशंकर अय्यर को कुछ इस तरह से मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान को भी चेतावनी दे दी कि, भारत के एटम बम फ्रिज में रखने के लिए नहीं है | वक़्त आएगा तो इतना बम मारा जाएगा कि पूरा इलाक़ा धुआं-धुंआ हो जाएगा |

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →