Advertisement

सीएम योगी के आदेश पर मैनपुरी में चला बुलडोज़र, अवैध निर्माण किया ध्वस्त

डिंपल के गढ़ में चला योगी का बुलडोज़र, अखिलेश का करीबी अब्दुल भागा

22 Jul, 2024
( Updated: 03 Dec, 2025
07:54 PM )
सीएम योगी के आदेश पर मैनपुरी में चला बुलडोज़र, अवैध निर्माण किया ध्वस्त
Yogi : उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था ने Yogi  के राज में बुलडोज़र के दम पर एक नया अध्याय लिखा हैं, 2017 में कुर्सी संभालते ही योगी ने जो रफ़्तार पकड़ी उसपर ब्रेक लगा पाना किसी के आसान नहीं रहा, यही वजह है कि नाम पड़ गया बाबा का बुलडोज़र, और इस बाबा के बुलडोज़र ने गुंडे, माफियाओं, अपराधियों, अवैध अतिक्रमण करने वालों को रौंद कर ठिकाने लगा दिया।



लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी में सीटें क्या कम हुई विरोधियों को लगा बाबा का बुलडोज़र थम जाएगा, इसीलिए खूब सवाल भी उठे, बुलडोज़र के बहाने योगी की कुर्सी पर भी सवाल उठाने वालों की लाइन लग गई, लेकिन इस सबसे ना योगी का हौसला टूटा, ना बुलडोजर की रफ्तार कम हुई। और इस बार बुलडोज़र निकला तो सीधे पहुंच गया डिंपल यादव के गढ़ मैनपुरी, जहां करहल में बाबा का बुलडोज़र ऐसा गरजा कि अब्दुल की अकड़ टूट गई।


बता दें कि, करहल नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी अब्दुल नईम की पत्नी फरजाना बेगम के नाम से बने आयजा मैरिज होम को योगी सरकार के आदेश के बाद ध्वस्त कर दिया गया है, जानकारी के अनुसार, चौधरी अब्दुल नईम ने तालाब की जगह घेर कर उस पर अवैध तरीक़े से मैरिज होम बना लिया था, जिसके बाद इसकी शिकायत कि गई, सीएम योगी ने डीएम मैनपुरी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया, सीएम का आदेश मिला तो प्रशासन एक्शन में आ गया, PAC की चार कंपनी तैनात की गई, कई इंस्पेक्टर, सीओ, एसडीएम को भी सुरक्षा में लगाया गया, मैरिज होम की तरफ आने वाले सभी गलियों और सड़कों पर पुलिस तैनात की, फिर मैरिज होम का गेट और आठ फीट ऊंची चारदीवारी के अलावा शौचालय-बाथरूम को बुलडोजरों ने ध्वस्त कर दिया है

इस तरह से मैनपुरी के करहल में बने अवैध निर्माण को गिरा दिया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी, 

SANJAY TRIPATHI ने लिखा। "मैनपुरी में अखिलेश यादव और आजम खान के करीबी करहल चेयरमैन अब्दुल नईम के अवैध मैरिज हॉल पर चला बुल्डोजर। तालाब की जमीन पर बना था मैरिज हॉल"।

शेषधर तिवारी लिखते हैं। "मैनपुरी के करहल में एक बहुत बड़ा तालाब था, अखिलेश यादव के करीबी अब्दुल नईम ने विशाल तालाब को पाट कर वहां अवैध रूप से अपना मैरिज हाल बनवा दिया, उसके बाद योगी जी के बुलडोजर ने अपना काम किया और अब यहां फिर से तालाब बनाने की शुरुआत हो रही है"

Praveen Kumar Sain ने तो योगी सरकार से माँग करते हुए कहा। "मैनपुरी में अखिलेश यादव और आजम खान के करीबी करहल चेयरमैन अब्दुल नईम के अवैध मैरिज हॉल पर चला बुल्डोजर। तालाब की जमीन पर बना था मैरिज हॉल। ग्रेटर नोएडा बिलासपुर नगर पंचायत में भी अवैध निर्माण हो चुका है यहां कब चलेगा बाबा का बुलडोजर"

सुधीर मिश्रा लिखते हैं, सपा नेता अब्दुल के मैरिज हॉल पर चला बुलडोज़र। अखिलेश का खास है माफिया,, तालाब की जमीन कब्जा था। कोर्ट के आदेश के बाद चला बुलडोजर, अवैध कब्जा के पीछे “सपाई” ही मिलते हैं। बाबा जी


तो कुछ इस तरह लोगों ने योगी सरकार की इस कार्रवाई पर अपनी गया रखी, ग़ौरतलब है कि, मैनपुरी समाजवादी पार्टी का गढ़ है, डिंपल यादव मौजूदा वक़्त में यहाँ से सांसद है, करहल से अभी तक अखिलेश यादव विधायक थे, कन्नौज से सांसद बनने के बाद उन्हें करहल से विधायकी छोड़ी, ऐसे में लोगों का आरोप है कि, करहल नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी अब्दुल नईम के ऊपर अखिलेश यादव का हाथ है इसीलिए उसने अवैध निर्माण किया, लेकिन बाबा के बुलडोज़र ने अब्दुल की अकड़ तोड़ मैरिज हॉल को मिट्टी में मिला दिया है ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें