Advertisement

रामभक्तों के लिए BJP विधायक ने बुक कर दी पूरी ट्रेन, 864 श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

Madhya Pradesh के Seoni से एक स्पेशल ट्रेन Ayodhya के लिए रवाना हुई तो पूरा माहौल रामलला के रंग में रंग गया. इस Train में BJP विधायक दिनेश राय मुनमुन के साथ 864 श्रद्धालु सवार थे…रामभक्तों के लिए दिनेश राय ने पूरी ट्रेन बुक करवाई…वो भी बिना किसी राजनीतिक फंड या मदद के…यानी यात्रा और ट्रेन का पूरा किराया BJP विधायक दिनेश राय ने अपनी जेब से भरा

रामलला के दर्शन…हर उस शख़्स का सपना है, जो भगवान श्रीराम में अटूट आस्था रखता है…और राम भक्तों के इसी सपने को सच कर दिखाया है BJP विधायक दिनेश राय ने…उन्होंने अपने 800 से ज़्यादा समर्थकों की अयोध्या यात्रा के लिए गाड़ी या बस नहीं बल्कि पूरी की पूरी ट्रेन ही बुक कर दी…

21 अगस्त को सिवनी स्टेशन से एक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई..जो भक्ति और भावनाओं का ऐसा संगम लेकर चली, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया…ट्रेन के हर डिब्बे का माहौल आस्थामय था…हर आंखों में चमक थी…और होंठों पर एक ही नारा…जय श्री राम...क्योंकि ट्रेन का गंतव्य भगवान राम की नगरी अयोध्या जो थी…इस यात्रा की सबसे ख़ास बात ये थी कि, इसका पूरा खर्चा BJP विधायक दिनेश राय मुनमुन ने अपनी जेब से उठाया है…ना कोई दान दक्षिणा ली…न कोई सरकारी फंड लिया…न कोई चंदा जुटाया…दिनेश राय ने ख़ुद ये पहल की और राम भक्तों की यात्रा से लेकर उनके खाने पीने तक का सारा इंतज़ाम ख़ुद किया…विधायक की इसी नेकदिली ने इस अयोध्या दर्शन यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया…

21 अगस्त को ये ख़ास ट्रेन मध्य प्रदेश के सिवनी से अयोध्या के लिए रवाना हुई और 22 अगस्त को अयोध्या पहुंची…इस दौरान BJP विधायक दिनेश राय मुनमुन जब सिवनी स्टेशन पहुँचे तो श्रद्धालुओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया…हर कहीं जय श्री राम के जयकारे लगने लगे...रास्ते में ट्रेन कई स्टेशन पर रूकी तो वहां भी यात्रियों का ज़ोरदार स्वागत हुआ…माहौल भक्तिमय रहा…विधायक दिनेश राय के साथ कई बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और समाजसेवी भी इस यात्रा में शामिल हुए…रास्ते में दिनेश राय आम भक्तों की तरह ही खाने पीने का सामान रखते हुए….और श्रद्धालुओं के भजन कीर्तन में शामिल होते हुए भी नज़र आए…इस मौक़े पर दिनेश राय ने कहा कि, यह यात्रा भगवान श्री राम के प्रति उनकी और सभी श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का प्रतीक है….रामलला के दर्शन जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है. श्रद्धालुओं की खुशी देखकर मुझे भी अपार संतोष हो रहा है…वह आगे भी राम भक्तों के लिए वह ऐसी यात्राएं करवाते रहेंगे. 


अयोध्या पहुंचने पर जब श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए… तो भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा…किसी ने विधायक को ‘रामभक्त दास’ कहा, तो किसी ने उन्हें ‘जनसेवक’ की असली मिसाल बताया…किसी ने इस पल को जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य कहा…बताया जा रहा है ये स्पेशल राम दर्शन यात्रा ट्रेन 23 अगस्त को वापस सिवनी पहुंचेगी…नेता और जनता का रिश्ता अक्सर राजनीति के चश्मे से देखा जाता है… लेकिन सिवनी के विधायक दिनेश राय की अनूठी पहल ने इस रिश्ते को भक्ति और दरियादिली का रूप दे दिया…

ऐसे दौर में जहां नेता अपनी रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए समर्थकों के लिए बसों और गाड़ियों का इंतज़ाम करते हैं…दूर दराज़ से भीड़ बुलाते हैं उस दौर में BJP विधायक दिनेश राय ने बिना किसी राजनीतिक मंशा...बिना किसी चुनावों के…अपने समर्थकों को ये बड़ा तोहफ़ा दिया…यह यात्रा केवल एक सफ़र नहीं… बल्कि भक्ति का कारवां, दरियादिली का प्रमाण और जनता-नेता के रिश्ते की सबसे खूबसूरत तस्वीर बन गई…

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE