Advertisement

भाजपा नेता संजय उपाध्याय का बयान: 'हिंदुस्तान हिंदुओं का है, उनके त्योहारों पर कोई पाबंदी नहीं सहेंगे

भा.ज.पा. नेता संजय उपाध्याय ने कहा कि हिंदुस्तान हिंदुओं का देश है और उनके त्योहारों पर कोई पाबंदी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश में हर धर्म और समुदाय को अपनी धार्मिक स्वतंत्रता और त्योहार मनाने का अधिकार है।

हिंदू त्योहार होली पर हो रही राजनीति को लेकर महाराष्ट्र भाजपा के विधायक संजय उपाध्याय ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान हिंदुओं का है और हिंदुओं के उत्सव ही उनकी पहचान हैं, जिस पर किसी प्रकार की पाबंदी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

 हिंदू त्योहारों पर पाबंदी नहीं सहन की जाएगी

दरअसल, बिहार में दरभंगा की मुस्लिम मेयर अंजुम आरा ने पीस कमेटी की एक मीटिंग में सलाह दी थी कि जुमे के दिन होली पड़ने के कारण होली मनाने में दो घंटे की ब्रेक लगा दी जाए। उनके इस बयान के बाद भाजपा हमलावर है। इसी सिलसिले में भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, "हिंदुओं के त्योहार पर किसी प्रकार की पाबंदी ना हमें बर्दाश्त है और ना ही आगे रहेगा। वो चाहे दरभंगा के किसी मेयर की बात क्यों न हो। ऐसा बयान उनकी घटिया मानसिकता को बताता है कि अगर उनका संख्या बल बढ़ जाए, तो उनकी भाषा शैली सारी हदों को पार कर जाती है। हिंदुओं की शांति की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। उनके इस बयान पर मेरा घोर विरोध है।"

महाराष्ट्र में हिंदू समुदाय के लोगों से मल्हार सर्टिफिकेट प्राप्त दुकानों से मीट खरीदने की भाजपा मंत्री नितेश राणे की अपील पर उन्होंने कहा, "जब हलाल सर्टिफिकेशन की बात हुई, तो उस समय तो हल्ला नहीं हुआ, लेकिन जब नितेश राणे झटके की बात कर रहे हैं तो इतना हल्ला क्यों हो रहा है। मेरा सवाल विपक्ष के लोगों से है कि जब वो दुकानों पर हलाल के सर्टिफिकेट देखते हैं, पैकेट बंद में वस्तुओं में इसके मार्क देखते हैं, तो उन्होंने सवाल क्यों नहीं उठाया। मैं शाकाहारी हूं, लेकिन यहां लोग पहले झटके का मीट खाते हैं, तो ऐसे में मेरा नितेश राणे को समर्थन है। वहीं, मैं देख रहा हूं कि मुंबई के अंदर फुटपाथ पर खुले में मीट मिल रहा है, जिन्हें नगर पालिका से लाइसेंस प्राप्त नहीं है। ऐसे में उन्हें बंद करवाना चाहिए।"


Input : IANS

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →