भाजपा नेता संजय उपाध्याय का बयान: 'हिंदुस्तान हिंदुओं का है, उनके त्योहारों पर कोई पाबंदी नहीं सहेंगे
भा.ज.पा. नेता संजय उपाध्याय ने कहा कि हिंदुस्तान हिंदुओं का देश है और उनके त्योहारों पर कोई पाबंदी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश में हर धर्म और समुदाय को अपनी धार्मिक स्वतंत्रता और त्योहार मनाने का अधिकार है।
Follow Us:
हिंदू त्योहारों पर पाबंदी नहीं सहन की जाएगी
Mumbai, Maharashtra: Regarding Minister Nitesh Rane's statement that Hindus should buy jhatka mutton from shops with Malhar certification, BJP leader Sanjay Upadhyay says, "Muslims quietly implemented the entire halal certification process, and there was no uproar then. So why is… pic.twitter.com/LwKD1WraZZ
— IANS (@ians_india) March 12, 2025
महाराष्ट्र में हिंदू समुदाय के लोगों से मल्हार सर्टिफिकेट प्राप्त दुकानों से मीट खरीदने की भाजपा मंत्री नितेश राणे की अपील पर उन्होंने कहा, "जब हलाल सर्टिफिकेशन की बात हुई, तो उस समय तो हल्ला नहीं हुआ, लेकिन जब नितेश राणे झटके की बात कर रहे हैं तो इतना हल्ला क्यों हो रहा है। मेरा सवाल विपक्ष के लोगों से है कि जब वो दुकानों पर हलाल के सर्टिफिकेट देखते हैं, पैकेट बंद में वस्तुओं में इसके मार्क देखते हैं, तो उन्होंने सवाल क्यों नहीं उठाया। मैं शाकाहारी हूं, लेकिन यहां लोग पहले झटके का मीट खाते हैं, तो ऐसे में मेरा नितेश राणे को समर्थन है। वहीं, मैं देख रहा हूं कि मुंबई के अंदर फुटपाथ पर खुले में मीट मिल रहा है, जिन्हें नगर पालिका से लाइसेंस प्राप्त नहीं है। ऐसे में उन्हें बंद करवाना चाहिए।"
Input : IANS
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें