Advertisement

झारखंड के नेमरा में दिग्गजों का जमावड़ा, दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि देने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात

दिशोम गुरू शिबू सोरेन के देहांत के बाद सीएम हेमंत सोरेन के पैतृक गांव पर दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. इसी बीच आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकत की. इसके साथ ही कई झारखंड के नेताओं ने भी सीएम हेमंत से मुलाकात की.

Author
12 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:03 PM )
झारखंड के नेमरा में दिग्गजों का जमावड़ा, दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि देने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात
Social Media/X

दिशोम गुरू शिबू सोरेन के देहांत के बाद झारखंड में देश भर के VIP पहुंच रहे हैं और सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर सांत्वना दे रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन के पैतृक आवास जो नेमरा में स्थित है वहां पर दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पारंपरिक वेशभूषा धारण कर साधारण जीवन व्यतीत करते हुए अपने पिता के श्राद्ध कर्म में जुटे हुए हैं. इस बीच उनसे मुलाकात करने आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद भी हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "पूरे देश के आदिवासी और हाशिये पर खड़े लोगों के मार्गदर्शक, झारखंड के महान जननायक ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन जी के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पैतृक गांव नेमरा पहुंचकर मुलाकात की."

इसके अलावा झारखंड के कई दिग्गज नेताओं ने भी सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इसी बीच सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) विधायक सविता महतो अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने नेमरा पहुंचीं. उन्होंने गुरुजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. लगभग घंटे भर की मुलाकात में वे काफी ज्यादा भावुक नजर आईं. सविता महतो ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का संघर्ष और त्याग सदैव प्रेरणा देता रहेगा. 

इधर JMM नेता धीरज दुबे ने भी तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, "आज नेमरा की वीर भूमि को नमन करते हुए गुरुजी के संघर्ष को महसूस करने का प्रयास किया. पुत्रधर्म निभा रहे माननीय मुख्यमंत्री जी को गुरुजी कि स्मृति स्वरूप तस्वीर प्रदान कर श्रद्धांजलि अर्पित किया."

झारखंड पीसीसी चीफ केशव महतो कमलेश ने भी हेमंत सोरेन के साथ तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, "मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके पैतृक गांव नेमरा में आत्मीय मुलाकात की. दिशोम गुरु, झारखंड के नायक स्वर्गीय शिबू सोरेन जी के निधन पर एक बार पुनः अपनी ओर से संवेदना प्रकट की."

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें