Advertisement

लाडली बहन योजना में बड़ा बदलाव, महाराष्ट्र सरकार महिलाओं के खाते में इस माह भेजेंगे 1500 नहीं 3000 रुपये!

Maharashtra: लाखों महिलाओं को एक साथ अच्छी रकम मिली थी. इसी तरह इस बार भी नवंबर और दिसंबर, दोनों महीनों की किस्त एक ही बार में खाते में डालने की तैयारी है.

Image Source: Social Media

CM Devendra Fadnavis: अगर आप लाड़की बहन योजना की लाभार्थी हैं, तो आपके लिए इस महीने बहुत बड़ा अपडेट है. माना जा रहा है कि सरकार इस बार लाड़की बहनों के लिए बड़ा तोहफ़ा देने वाली है. पहले हर महीने 1500 रुपये मिलते थे, लेकिन दिसंबर में आपके खाते में 3000 रुपये आने की संभावना है. वजह यह है कि नवंबर की किस्त अभी तक नहीं आई है, और अब दोनों किस्तें एक साथ भेजी जा सकती हैं.

नवंबर की किस्त क्यों नहीं आई?

दिसंबर शुरू हो चुका है लेकिन अभी तक नवंबर की किस्त लाभार्थियों के खाते में नहीं पहुंची है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी सबसे बड़ी वजह महाराष्ट्र में होने वाले लोकल बॉडी चुनाव बताए जा रहे हैं. चुनाव की वजह से भुगतान में थोड़ी देरी हो जाती है.
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा. इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी सरकार ने दो महीनों की किस्त एक साथ भेजी थी. उस समय लाखों महिलाओं को एक साथ अच्छी रकम मिली थी. इसी तरह इस बार भी नवंबर और दिसंबर, दोनों महीनों की किस्त एक ही बार में खाते में डालने की तैयारी है.

कब आएगी किस्त?


संभावना जताई जा रही है कि अगले हफ्ते तक दोनों किस्तें महिलाओं के बैंक खातों में भेज दी जाएँगी. यानी इस बार आपको 1500 नहीं बल्कि 3000 रुपये एक साथ मिल सकते हैं.
लेकिन ध्यान रहे, अगर आपकी E-KYC नहीं हुई है, तो आपकी किस्त रोक दी जाएगी. इसलिए जल्द से जल्द अपनी e-KYC पूरा कर लें.

लाड़की बहन योजना की E-KYC घर बैठे कैसे करें?


नीचे दिए आसान चरणों को फॉलो करके आप घर बैठे अपनी e-KYC पूरी कर सकती हैं:


  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: ladakibahin.maharashtra.gov.in
होम पेज पर मिलने वाले E-KYC बैनर पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने E-KYC फॉर्म खुल जाएगा
फॉर्म में अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें.
  • आधार ऑथेंटिकेशन के लिए सहमति दें और “OTP भेजें” पर क्लिक करें.
  • आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे टाइप करें और सबमिट करें.

अगर आपकी E-KYC पहले से पूरी है, तो स्क्रीन पर मैसेज आ जाएगा - “E-KYC पहले ही पूरा हो चुका है”
अगर E-KYC अधूरी है, तो आप जांच लें कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं. 

ध्यान रखें - E-KYC नहीं तो पैसा नहीं!

सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन महिलाओं ने अपनी E-KYC नहीं कराई है, उनके खाते में किस्त नहीं आएगी. इसलिए अगर आप समय पर पैसे पाना चाहती हैं, तो जल्द से जल्द e-KYC पूरा करना बहुत जरूरी है.
 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE