Advertisement

PAK आतंकियों के बुरे दिन...लश्कर आतंकी के जनाजे में आया उसका आका, PoK के लोगों ने मारकर भगाया, Indian Army ने भेजा था जहन्नुम

खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में ग्रामीणों ने लश्कर-ए- तैयबा के आतंकी रिजवान हनीफ की जमकर पिटाई की है. बताया जा रहा है कि वह अपने साथी आतंकी हबीब ताहिर के जनाजे में शामिल होने आया था. इसी बीच गांव वालों ने मारे गए आतंकी के परिवार के साथ मिलकर उसका विरोध किया और जमकर लात-घूसे मारे, इसके बाद उसे अपनी जान बचाकर भागने पर मजबूर होना पड़ा.

तस्वीर: मसूद अजहर / हाफिज सईद (फाइल फोटो)

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में एक आतंकी की जमकर पिटाई हुई है. आतंकियों को पालने-पोसने वाले पाकिस्तान को ग्रामीणों ने बड़ा झटका दिया है. खबरों के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी अपने साथी के मारे जाने की खबर सुनकर जनाजे में शामिल होने आया था कि इसी बीच उसके परिवार और ग्रामीणों ने मिलकर लात- घूसो से जमकर पिटाई कर दी और फिर गांव से खदेड़ दिया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरी घटना पाकिस्तान के POK स्थित कुइयां गांव की है.

पकड़े गए आतंकी की जमकर हुई पिटाई

खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में ग्रामीणों ने लश्कर-ए- तैयबा के आतंकी रिजवान हनीफ की जमकर पिटाई की है. बताया जा रहा है कि वह अपने साथी आतंकी हबीब ताहिर के जनाजे में शामिल होने आया था. इसी बीच गांव वालों ने मारे गए आतंकी के परिवार के साथ मिलकर उसका विरोध किया और जमकर लात-घूसे मारे, इसके बाद उसे अपनी जान बचाकर भागने पर मजबूर होना पड़ा.

अपने बॉडीगार्डस के साथ आया था जनाजे में शामिल होने 

बताया जा रहा है कि आतंकी रिजवान हनीफ का आमना-सामना कुइयां गांव के ग्रामीणों से हो गया. इस दौरान हनीफ के बॉडीगार्ड्स भी उसके साथ आए थे, जिसको लेकर ग्रामीण काफी ज्यादा नाराज थे. उसके बाद परिवार वालों ने कहा कि आतंकी हनीफ यहां क्या कर रहा है? इसी बात का लोगों ने विरोध जताया, जिसके बाद हनीफ को भागना पड़ा.

आतंकियों के खिलाफ खड़े हो रहे POK के लोग

पिछले कई दिनों देखने को मिल रहा है कि POK में रहने वाले लोग आतंकियों के खिलाफ खड़े हो रहे हैं. उन्हें अपने परिवार या आसपास भी देखना नहीं चाह रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि पाक स्थित POK लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे बड़े आतंकी संगठन का गढ़ है.

भारतीय सेना के ऑपरेशन में मारा गया आतंकी हबीब ताहिर

बता दें कि भारतीय सेना पिछले कई दिनों से 'ऑपरेशन महादेव' के तहत कई आतंकियों को मौत के घाट उतार रही है. इसी मिशन के तहत हाल ही में श्रीनगर के हरवान में भारतीय सेना ने आतंकवादी हबीब ताहिर को मार गिराया था, जिसके बाद परिवार के लोग उसका अंतिम संस्कार कर रहे थे. इसी बीच आतंकी हनीफ भी वहां आ गया, जिस पर  परिवार व गांव वालों ने आपत्ति जताई. यह वही आतंकी क्षेत्र है, जहां सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत POK और पाकिस्तान के कुल 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. इसमें लश्कर और जैश के कुल 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE